मैनपुर के वन विभाग कॉलोनी में मृत मिले 5 कौआ, प्रशासन में मचा हड़कंप
- डाॅक्टरों के अमला तत्काल मौके पर पहुंचकर सेम्पल लिया, जांच के लिए पुणे भेजे गये
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
गरियाबंद जिल के तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में आज उस समय हड़कंप मच गया जब 05 कौआ मृत पाए जाने की खबर प्रशासन के कानों तक पहुंची। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला हरकत में आया और मौके पर पहुंचकर कौए को जब्त किया और जांच के लिए उनके सैम्पल रवाना किए, पूरा मामला मैनपुर वन विभाग कॉलोनी का है। आज सुबह कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर दुर्गा मंदिर पूजा करने वन विभाग कॉलोनी गए तो वहां उन्हें दो कौऐ मृत हालत में मिले। नीरज ने कौऐ मृत पाए जाने की खबर मैनपुर एसडीएम को दी, एसडीएम सूरज साहू में इसकी जानकारी तत्काल विभागीय अधिकारियों को दी और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
एसडीएम के निर्देश के बाद पशु चिकित्सालय के वरिष्ठ डाॅक्टर देवेश ओमप्रकाश जोशी एंव डाॅ स्र्वणकार तत्काल मौके पर पहुंचे और सुरक्षा कीट के साथ मृत कौआ का सेम्पल लिया। इस दौरान और तीन अचानक कौऐ की मरने की जानकारी मिली पांचों कौओं के सेम्पल लिये गये है और उन्हे जांच के लिए रायपुर से पुणे भेजा जा रहा है जंहा से उनका रिर्पोट आना है। डाॅ देवेश जोशी ने कहा कि अचानक कौओं की मौत के कारण उनके सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है।
उन्होंने आसपास रहने वाले लोगो से सावधानी बरतने की अपील की है साथ ही इस तरह के और भी घटना होने पर तत्काल इसकी सूचना देने की बात कही है, क्योंकि अचानक मृत कौऐ या किसी भी प्रकार के चिडि़यों को कुत्ता व बिल्ली के द्वारा आहार बना लेने से परेशानी होगी ।
मैनपुर एसडीएम सूरज साहू ने इस बारे में बताया कि आसपास इलाके में सावधानी बरतने व मृत कौओ के सेम्पल लेने वेटनरी विभाग को निर्देश किया गया है। आशंका के आधार पर सेम्पल एकत्र कर जांच के लिए ऊपर भेजा जा रहा है, रिपोर्ट आने तक इलाके में नजर रखने पंचायत को कहा गया है। मुनादी भी करवाया जाएगा, ताकी ऐसे हालत कही ओर नजर आए तो उसकी जानकारी प्रशासन को समय पर मिल सके, कौऐ मृत पाए जाने की खबर आसपास इलाके में आग की तरह फैल गयी। हालांकि प्रशासन ने लोगो को एहतियात बरतने और अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी है।