विज्ञान विषय के व्याख्याताओं का 5 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- DMC ने प्रशिक्षण का किया निरीक्षण
गरियाबंद -ब्लूप्रिंट, प्रश्न पत्र निर्माण एवं एन ई पी पर आधारित विज्ञान विषय के व्याख्याताओं का 5 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ आज सभी विकासखंडों मे प्रारंभ हुआ। आज रविवार होने के बावजूद प्रशिक्षण में अच्छी उपस्थिति देखने को मिली। डीएमसी शिवेश शुक्ला ने आज छुरा विकासखंड में जारी प्रशिक्षण का निरीक्षण किया।

उन्होंने उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण बहुत महत्वपूर्ण प्रशिक्षण है। विज्ञान विषय की परीक्षा परिणाम में अहम भूमिका होती है, इसलिए आप सबकी जवाबदारी और ज्यादा महत्व रखती है। आशा है आप सभी इस वर्ष अपना पूरा प्रयास कर बेहतर परिणाम के लिए कार्य करेंगे। परीक्षा पर चर्चा पंजीयन में अच्छे प्रदर्शन के लिए उन्होंने सभी शिक्षकों का धन्यवान भी ज्ञापित किया।
एपीसी मनोज केला ने शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ब्लूप्रिंट को टूल्स की तरह उपयोग कर हम अपने कार्य को और ज्यादा आसान बना सकते हैं , और बोर्ड परिणाम में अपने प्रदर्शन को और बढ़ा सकते हैं ।
प्रशिक्षण में बीआरसी, छुरा प्रेमदास मार्कण्डेय, बीआरसी गरियाबंद छन्नू सिंह, मास्टर ट्रेनर कामता साहू, पुरूषोतम वर्मा, कैलाश पटेल, योगेश ठाकुर एवं सभी संस्था से विज्ञान व्याख्याता उपस्थित थे ।
