5 लाख 88 हजार 820 को डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की दवाई खिलाई गई
- लिम्फेटिक फाइलेरिया उन्मूलन एवं कृमि मुक्ति दिवस का सफल आयोजन किया गया
- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
गरियाबंद – हाथीपॉव से लोगों को बचाने के लिए जिले में कलेक्टर श्री निलेश कुमार क्षीरसागर के निर्देशानुसार जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा 19 से 24 जुलाई 2021 तक लिम्फेटिक फाइलेरिया उन्मूलन एवं कृमि मुक्ति दिवस का सफल आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विकासखण्डों में 5 लाख 92 हजार 380 लोगों में से 5 लाख 88 हजार 820 को डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की दवाई खिलाई गई।
उक्त से संबंधित समस्त प्रशिक्षण जिला एवं विकासखंड स्तर द्वारा पूर्ण तैयारी कर अभियान को सफल बनाया, जिसमें 01 से 02 वर्ष के बच्चों को एल्बेन्डाजॉल की आधी गोली (200 एमजी), 2 से 5 वर्ष, 6 से 14 वर्ष एवं 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगो को एक गोली (400 एमजी), खिलाई गई तथा फाइलेरिया में 2 से 5 वर्ष के बच्चों को डी.ई.सी. की एक गोली (100 एमजी), 6 से 14 वर्ष के बच्चों को दो गोली (200 एमजी) एवं 15 वर्ष से अधिक लोगों को 3 गोली (300 उह) खिलाई गई। जिसमें एक वर्ष से कम उम्र के बच्चें, गर्भवती महिलाओं, अति वृद्ध व गंभीर बिमारियों से पीड़ितों को उक्त दवा का सेवन नहीं कराया गया है। जिले के समस्त विभागों एवं कार्यालयों में डीईसी एवं एल्बेडाजॉल की गोली खिलाई गई।