Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आदिवासी कांग्रेस के ब्लाॅक अध्यक्ष रूपेन्द्र सोम की उपस्थिति में गौठान में 5 क्विंटल गोबर खरीदी किया गया

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • कोयबा गौठान में गोबर खरीदी को लेकर उत्साह

मैनपुर। मैनपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोयबा में इन दिनों गौठान समिति द्वारा शासन के महत्वपूर्ण योजना के तहत गोबर खरीदी किया जा रहा है और ग्रामीणो में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है, पिछले एक माह में 34 क्विंटल गोबर खरीदी हुआ है। आज गुरूवार को आदिवासी कांग्रेस के ब्लाॅक अध्यक्ष रूपेन्द्र सोम के उपस्थिति में 05 क्विंटल गोबर खरीदी किया गया। ग्रामीणो ने कहा कि भुपेश बघेल सरकार के योजना के तहत पशु पालको को बहुत फायदा हो रहा है।

आदिवासी कांग्रेस के ब्लाॅक अध्यक्ष रूपेन्द्र सोम ने ग्रामीणो को छत्तीसगढ सरकार के योजनाओं के बारे में बताया और लोगो को ज्यादा से ज्यादा गोबर बेचने के लिए अपील किया। इस मौके पर ग्राम पंचायत के सचिव नरियाराम दंता, रोजगार सहायक टेकराम नेताम व ग्रामीणजन उपस्थित थे।