छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी – विक्रम उसेंडी
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- मैनपुर में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि भूपेश सरकार वादा खिलाफी की नई ईबारत लिख रही है
मैनपुर। छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार वायदा खिलाफी की नई ईबारत लिख रही है। चाहे वह कर्मचारियों से किया हुआ वादा हो या फिर दो साल के बकाया बोनस का भुगतान, शराबबंदी, युवाओं को रोजगार, जिसके चलते पुरे प्रदेश में आक्रोश देखने को मिल रहा है। राज्य सरकार अपने वायदों पर क्रियान्वयन करती नही दिख रही है, बल्कि शराब बंदी का वायदा भुलकर गांव गांव शराब बिकवा रही है श्री उसेंडी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि राज्य के लाखों गरीब परिवार प्रधानमंत्री आवास से वंचित रखा गया है।
श्री उसेंडी ने कहा कि छत्तीसगढ में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनेगी प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार से त्रस्त हो चुकी है । इस मौके पर विधायक डमरूधर पुजारी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश साहू, उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष दुलार सिन्हा सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।