शिक्षकों को कोरोना वारियर्स का दर्जा देते हुए 50 लाख का बीमा कव्हर प्रदान किया जाए – गोंविद पटेल
मैनपुर – छ्त्तीसगढ़ टीचर्स एसोशिएसन प्रांतीय संगठन ब्लाक मैनपुर के पदाधिकारियों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को ज्ञापन सौपकर शिक्षको को कोरोना वारीयर्स का दर्जा देते हुये 50 लाख बीमा कव्हर प्रदान करने, मृत शिक्षक साथियो के आश्रितों को तत्काल अनुकंपा नियुक्ति देने, रोटेशन पद्धति से ड्यूटी लगाने सहित अपनी व परिवार की परवाह किए बिना आपात संक्रमण काल मे लगातार कोरोना ड्यूटी कर रहे शिक्षकों के लिए जरूरी बुनियादी सुविधाओ व संक्रमण से बचाव हेतु सुरक्षा किट की मांग की गई ।
छ्त्तीसगढ़ टीचर्स एसोशिएसन के अध्यक्ष श्री गोविंद पटेल ने बताया की सभी मांगो पर अनुविभागीय अधिकारी से सकारात्मक चर्चा हुई उन्होंने शिक्षक साथियों से कोविड19 गाइडलाइंस का पालन करते हुये कोरोना संक्रमण बचाव तथा रोकथाम हेतु शासन द्वारा दिये गये दायित्वों का भलीभांति निर्वहन करने तथा समाज में कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति भ्रांतियों को दूर कर जागरूकता फैलाने की अपील किया तथा शिक्षक साथियों को भरोसा दिलाया कि सभी स्तरों पर संगठन शिक्षकों की समस्याओं को शासन के समक्ष मजबूती से रख रही है।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लाक मैनपुर के इस पहल के लिए शिक्षक गोविंद परस, एच.एन. सिंग, डोमार धु्रव, मनोज चंद्राकर, सुरेश मार्कण्डे, दीपक चतुर्वेदी, संतोश कुमार, हीरामन साहू, केशव साहू, गजेंद्र साहू, टीकम सोनवानी, राजेन्द्र नेगी, धनेश बघेल, अनंत निषाद, हिरण सिंह, श्रवण कुमार दीवान, उपेंद्र नागेश, भोमराज देवांगन, रमेश साहू, चुन्नुलाल नेगी, चिंता राम भंडारी सहित विकासखंड के सभी शिक्षकों ने धन्यवाद ज्ञापित की है।