राजमार्ग पर ट्रक और पिकअप के बीच हुई भिड़ंत में 6 लोगों की मौत
1 min readVARANSI – जौनपुर राजमार्ग पर एक ट्रक और पिकअप के बीच हुई भिड़ंत में 6 लोगों की मौत हो गई। जलालपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की अलसुबह हुए इस हादसे में पिकअप सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पिकअप में कुल 17 लोग सवार थे, जो कि वाराणसी में महिला रिश्तेदार का दाह संस्कार कर घर लौट रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। ट्रक चालक फरार बताया गया है।
जौनपुर के जलालपुर गांव निवासी लक्ष्मी शंकर यादव अपनी सास 112 वर्षीय धनदेई देवी का दाह संस्कार करने वाराणसी मर्णिकर्णिका घाट गए थे। धनदेई का कोई पुत्र नहीं था। ऐसे में उनकी देखभाल लक्ष्मी शंकर ही कर रहे थे। सास के निधन के बाद वे गांव के 16 लोगों के साथ वाराणसी की मर्णिकर्णिका घाट पर उनका दाह संस्कार करने गए थे। मंगलवार को लौटते समय वाराणसी-जौनपुर राजमार्ग पर उनकी पिकअप की टक्कर एक ट्रक से हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। 11 अन्य घायलों में कईयों की हालत गंभीर बनी है।
गांव जलालपुर में इस हादसे के बाद मातम पसरा
गांव जलालपुर में इस हादसे के बाद मातम पसरा है। पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान कमला प्रसाद यादव (60 वर्ष), रामकुमार (65 वर्ष), अमर बहादुर (58 वर्ष), राम सिंगार (38 वर्ष), मुन्नीलाल (38 ) और इंद्रजीत यादव (48 वर्ष) हुई है। आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।