एनएसयूआई कार्यकर्ता सहित 7 लोगों ने डॉक्टर से की मारपीट
दुर्ग से प्रकाश झा
शासकीय जिला अस्पताल दुर्ग में बीती रात्रि स्टाफ पार्किंग में दुपहिया वाहन खड़ा कर रहे मेडिकल ऑफिसर के साथ पार्किंग संचालक एवं कर्मियों द्वारा जबरिया विवाद करते हुए रॉड एवं डंडे से जमकर पिटाई कर दी। घायल डॉक्टर की रिपोर्ट पर से पार्किंग संचालक सहित सात लोगों के खिलाफ बलवा का अपराध कोतवाली पुलिस द्वारा दर्ज किया गया है ।
आरोपियों में एक एनएसयूआई का कार्यकर्ता भी बताया गया है। दुर्ग कोतवाली पुलिस द्वारा चार पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है।
नगर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने बताया कि डाक्टर जयंत चन्द्राकर उम्र 28 साल जो जिला अस्पताल दुर्ग में मेडिकल आफिसर तथा शिशु रोग विशेषज्ञ के रूप में पढ़ाई कर रहा है। कल ईमरजेंसी डयूटी शिशु वार्ड में रात्रि 09/00 बजे से सुबह 09/00 बजे तक डयूटी लगा थी। घर से खाना खाने के बाद डॉक्टर जयंत डयूटी पर मोटर सायकल में जिला अस्पताल दुर्ग में आकर स्टाफ पार्किंग के पास एम सी एच बिल्डींग के अंदर रात्रि करीबन 09/45 बजे गाडी खडा कर रहा था।
उसी समय स्टेण्ड का संचालक अमन दुबे अपने साथी सोनू साहू, राहूल यादव, जलाउददीन उर्फ गटटू पठान, योगेश साहू उर्फ लक्की, ओम प्रकाश साहू उर्फ आकाश, रूस्तम नेताम अपने अन्य साथी के साथ एक राय होकर यहां पर गाडी कैसे लगा रहे हो कहकर बोले तब डॉक्टर जयंत ने पार्किंग संचालक को अपना परिचय भी दिया अभी रात्रि में डयूटी है । तब पार्किंग संचालक द्वारा तू डाक्टर है। बहूत अकड दिखा रहा है। कहकर मां बहन की बुरी बुरी गालिया देते हुए शासकीय कार्य में बांधा डालते हुए शासकीय डाक्टर को हाथ मुक्का, ईटा पत्थर तथा छड से मारपीट किये तथा बाल को पकडकर अस्पताल के कंपाउन्ड से स्टैण्ड तक मारपीट करते ले गये तथा मेरे कपडे फाड दिये।
मारपीट करने से डॉक्टर जयंत के सिर , पीठ, पैर, जांघ में चोटे आई है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध धारा 147, 294, 323, 506, 186, 353, भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मारपीट करने वालों में सोनू साहू को एनएसयूआई का कार्यकर्ता भी बताया गया है पुलिस ने देर रात 10:00 बजे हुई रिपोर्ट के पश्चात चार पांच आरोपित को हिरासत मे लिया