odisha me 70 साल हुई डॉक्टरों की संविदा नियुक्ति की उम्र
सीडीएमओ को जिम्मेदारी, 15 जुलाई तक नियुक्ति के निर्देश
भुवनेश्वर।सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की से जूझ रहे प्रदेश में इस समस्या को दूर कर करने के लिए राज्य सरकार ने संविदा डॉक्टरों के सेवानिवृत्ति की उम्र 70 साल कर दी है।पहले यह सीमा 68 साल थी।राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।स्वास्थ्य मंत्री ने यह जानकारी दो दिनों से जारी जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी की वार्षिक सम्मेलन में दी।यह सम्मेलन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं राज्य बजट के अंतर्गत आने वाले प्राथमिकता वाले कार्यक्रम एवं योजनाओं को लेकर किया जा रहा है।इस सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे स्वास्थ मंत्री ने कहा कि उन्होने डॉक्टरों एवं पारा मेडिकल स्टाफ के खाली पड़े पदों को भरने के लिए विभाग एं जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को योजना तैयार करने के लिए कहा है।15 जुलाई तक हमने सीडीएमओ को संविदा नियुक्ति करने के निर्देश दिए हैं।पहले उन्हें सेवानिवृत डॉक्टरों से बात करने और उनकी सहमति ले लेने देते है।
मंत्री नब किशोर दास ने बताया कि इस योजना की पूर्ति के लिए हमारे पर राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन का फंड है।केबीके जिलों के पास मौजूद कॉरपस फंड भी है।संविदा डॉक्टरों की नियुक्ति में जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी इन फंड का इस्तेमाल कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि केबीके जिलों के नोडल अधिकारियों को भी 15 जुलाई तक फील्ड निरीक्षण कर लेने और मुझे एंबुलेंस उपलब्धता से लेकर दूसरी सुविधाओं के बारे में रिपोर्ट देने को कहा है । इसके अलावा, हम एक व्हाट्सऐप ग्रुप भी तैयार करेंगे जिसमें कलेक्टर, बीडीओ, तहसीलदार, संबंधित अधिकारी समेत मंत्री भी होंगे।इससे कम से कम हम जान सकेंगे कि वहां चल क्या रहा है ।