Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद वनमंडल में 32 करोड़ 45 लाख रुपए के हरा सोना 71 प्रतिशत हो चुका है संग्रहण 

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । छत्तीसगढ़ के वनोपज में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाला तेन्दुपत्ता का संग्रहण कार्य इन दिनो युध्द स्तर पर चल रहा है। भीषण गर्मी और तेज धुप के बावजूद तेन्दुपत्ता संग्रहण को लेकर संग्राहकों के चेहरे में खुशी देखने को मिल रही है। छत्तीसगढ़ में हरा सोना के नाम से पहचाने जाना वाला तेन्दुपत्ता अब संग्राहकों को ज्यादा मुनाफा देने वाला है क्योंकि छत्तीसगढ़ के भाजपा सरकार ने प्रति मानक बोरा इसकी कीमत बढाई है। साथ ही तेन्दुपत्ता संग्राहक परिवार को परिश्रमक के अतिरिक्त बोनस, बीमा, समेत कई योजनाओं का लाभ दिया जाता है, जिसके कारण तेन्दुपत्ता संग्रहण को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। गरियाबंद वनमंडल के 70 समितियों में आज सोमवार की स्थिति में 59 हजार 7.64 मानक बोरा तेन्दुपत्ता की खरीदी किया जा चुका है। 66 हजार संग्राहकों ने 32 करोड 45 लाख रूपये के अधिक के तेन्दुपत्ता का विक्रय किया है। इस वर्ष के लक्ष्य के 71 प्रतिशत तेन्दुपत्ता की खरीदी आज की स्थिति में किया जा चुका है।

वन अफसर – उप प्रबंधक संचालक अतुल श्रीवास्तव ने बताया वन विभाग गरियाबंद उप प्रबंधक संचालक अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि गरियाबंद वनमण्डल के समस्त 70 समितियों 71 प्रतिशत तेन्दुपत्ता की खरीदी की जा चुकी है। 70 समितियों के 560 खरीदी केन्द्रों में तेन्दुपत्ता की खरीदी किया जा रहा है।

  • तेन्दुपत्ता संग्राहक परिश्रमिक 5500 रूपये प्रति मानक बोरा 

शासन द्वारा वर्ष 2023 के तेन्दूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक दर 4000 रूपये में उल्लेखनीय वृद्धि करते हुए इस वर्ष तेन्दूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक 5500 रूपये प्रति मानक बोरा निर्धारित किया गया है। जिसका विभाग द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। संग्रहण दर में हुई इस वृद्धि से आम संग्राहकों में अत्यंत उमंग एवं उल्लास का माहौल है। संग्रहण लक्ष्य अनुसार इस वर्ष जिले में संग्रहण पारिश्रमिक की राशि 45.65 करोड़ रूपये का भुगतान किया जावेगा, जिसके तहत् जिले में लगभग 66000 तेन्दूपत्ता संग्राहक परिवार लाभान्वित होंगे। तेन्दूपत्ता संग्राहकों को संग्रहण पारिश्रमिक के अतिरिक्त बीमा तथा शिष्यवृत्ति योजना, बोनस का लाभ मिलता है। उप प्रबंधक संचालक द्वारा तेन्दूपत्ता संग्राहको से अपील की गई है कि अच्छी गुणवत्ता युक्त तेन्दूपत्ता ही फड़ों पर लावें।

  • जिलाध्यक्ष ने भी किया खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण

जिला वनोपज युनियन के गरियाबंद अध्यक्ष कल्याण सिंह कपील, डागेश्वर ओटी, मंशाराम बिसेन, संचालक सदस्य तरूण नाग ने आज कई खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया। संग्राहकों से चर्चा किया संग्राहकों से अपील किया है कि बेहतर पत्ता का संग्राहण करे जिससे ज्यादा से ज्यादा शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सके।