Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

रोटरी क्लबों के सदस्यों की सामूहिक रक्तदान, 80 यूनिट रक्त संग्रह

राउरकेला। शहर के सभी रोटरी क्लब एवं इनर व्हील क्लब की ओर से राउरकेला सरकारी अस्पताल परिसर स्थित रेडक्रास ब्लड बैंक व आइजीएच ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 80 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। क्लब की ओर से डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों को सम्मान दिया गया।

80 Unit Blood Collection rotry raurkela 1

रोटरी क्लब व इनर व्हील क्लब की ओर से सोमवार को आयोजित शिविर का उद्घाटन रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट एफसी महंती ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर से जरूरतमंद लोगों को गैस मिल सकेगा, पिछले 20 साल से रोटरी क्लब की ओर इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इससे अन्य संगठनों को भी प्रेरणा मिली है। सोमवार को आयोजित शिविर में शहर के विभिन्न क्लब के अध्यक्ष तथा सदस्यों का अहम योगदान रहा है। रोट्रेक्ट क्लब आॅफ हाईटेक मेडिकल कॉलेज की ओर से डाक्टर्स डे मनाया गया। इसमें अस्पताल के चिकित्सकों को उनकी सेवा के लिए सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *