Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अंतरराज्यीय बार्डर लिलेसर नदी घाट से 88 किगा अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त

1 min read
  • शिखा दास महासमुंद
  • उड़ीसा से छत्तीसगढ़ जोंक नदी में नाॅव व तैरकर गांजा तस्करी करने वाले तस्करों पर पुलिस का छापा।
  • सड़क मार्ग व रेल मार्ग पर लगातार हो रही कार्यवाही के कारण तस्कर नदी मार्ग कर हे थे प्रयोग

पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा कार्यभार संभालने के साथी ही जिलें के समस्त थाना/चैकी प्रभारियों को संदिग्ध गतिविधियों, अवैध गतिविधियों, अवैध शराब बिक्री, अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी की रोकथाम हेतु कार्यवाही करने बाबत् निर्देशित किया गया था। जिसके तहत थाना/चैकी प्रभारी एवं सायबस सेल की टीम लगातार संदिग्ध गतिविधियों पर निगाह रही जा रही है साथ ही जिले के सरहदी क्षेत्र एवं प्रांत ओड़िसा से परिवहन होने वाली अवैध गांजा तस्करी रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते आज दिनांक 09.07.21 को मुखबीर से सूचना मिली की रात्रि में जोंक नदी के रास्ते अवैध गांजा का परिवहन होने वाला है।

सूचना पर सायबर सेल एवं चैकी बुंदेली की पुलिस टीम संदिग्धों को नदी के पास जोकि नदी क्रास करने दिया और उनके द्वारा गांजा को डम्प कर रखने वाले स्थान को चिन्हांकित कर घेराबंदी किया गया। संदिग्ध व्यक्ति देवलाल बरिहा द्वारा पुलिस पार्टी को देखकर बोरी नदी किनारे गढ़ढा में फेंककर भागने लगा भागते समय उसका मोबाईल वही गिर गया तथा आरोपी रात्रि में अंधेरा का फायदा उठाते नदी पर कुद गया। पुलिस टीम भी उसे पकड़े हेतु नदी पर छलांग लगाई किन्तु अंधेरा होने से कुछ दिखाई नही दे रहा था और मौके का फायदा उठाते आरोपी देवलाल बरिहा फरार हो गया। घटनास्थल से 88 कि0ग्रा0 अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं आरोपी जिसपर से उसकी पहचान देवलाल बरिहा निवासी लिलेसर चैकी बुंदेली की गई व उसका मोबाईल फोन व कपड़े बरामद किया गया।

जिसके आधार पर आरोपी की पता तलाश किया जा रहा है। पुलिस टीम 88 कि0ग्रा0 अवैध गांजा कीमती 17,60,000 जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना तेन्दूकोना में अपराध धारा 20बी एन0डी0पी0एस0 के तहत कार्यवाही की जा रही है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्बुलकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) बागबाहरा सुश्री लितेश सिंह के निर्देशन में सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपुत चैकी बुंदेली प्रभारी मनोरथ जोशी, प्र0आर0 प्रकाश नंद, श्रवण कुमार दास, मिनेश सिंह धु्रव, आर0 चम्पलेश सिंह ठाकुर, पियुष शर्मा, शैलेस ठाकुर, देव कोसरिया, दिनेश साहू, अजय जांगडे़, रवि यादव द्वारा की गई।

फरार आरोपीः-
01. देवलाल बरिहा पिता जेहरू बरिहा उम्र 35 वर्ष ग्राम लिलेसर चैकी बुंदेली थाना तेन्दूकोना।

जप्त सामाग्रीः-
01. 88 कि0ग्रा0 अवैध गांजा कीमती 17,60,000 ।
02. मोबाईल फोन कीमती 5000 ।
03. कपड़ा।

जुमला मशरूका 17,65,000 रूपयें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...