Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

UP बजट में गोरखपुर सैनिक स्‍कूल के लिए मिलेे 90 करोड़, बेटियां भी लेंगी दाखिला

1 min read
90 crores received for Gorakhpur military school in UP budget, daughters will also enroll

Lucknow- हिन्दुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड (HURL) खाद कारखाने के पास 50 एकड़ में गोरखपुर सैनिक स्कूल निर्मित किया जाएगा। सोमवार को पेश हुए राज्य सरकार के बजट में मैनपुर, झांसी व अमेठी सैनिक स्कूल के अधूरे काम पूरा कराने के साथ ही गोरखपुर में नए सैनिक स्कूल की स्थापना के लिए भी 90 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। CM योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर Gorkhpur में सैनिक स्कूल की स्थापना के लिए चल रही तैयारियों में अब और गति आएगी।

सैनिक स्कूल की स्थापना के लिए DPR तैयार करने का काम अंतिम चरण में है। CM योगी ने 30 जनवरी को मुख्यमंत्री ने लखनऊ में स्कूल का पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन भी देखा था। उन्होंने ले-आउट में कुछ रद्दोबदल के साथ जल्द डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिए थे। सुझाव दिया था कि स्कूल का परिसर ऐसा हो जिससे युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत हो। विद्यालयों के छात्रावासों के नाम भारत के गौरवशाली इतिहास के नायकों पर रखने के निर्देश दिए थे। प्रशासनिक भवन का नाम महाराणा प्रताप, सुखदेव छात्रावास, राजगुरु छात्रावास, भगत सिंह छात्रावास, रानी लक्ष्मीबाई छात्रावास, छत्रपति शिवाजी ऑडिटोरियम, महाराजा रंजीत सिंह बहुउद्देश्यीय भवन, भोजनालय लाला लाजपत राय के नाम पर रखने के निर्देश दिए हैं। विद्यालय निर्माण के लिए 199 करोड़ का DPR तैयार की गई थी जिसमें अब संशोधन किया जा रहा है।

इस सैनिक स्कूल में बास्केटबॉल, घुड़सवारी प्रशिक्षण, जिम्नास्टिक, बैडमिंटल हॉल, ध्यान-योग केंद्र, स्वीमिंगपूल समेत अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ सभी भवनों में सोलर पैनल और रेन वॉटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था के भी निर्देश दिए थे। हॉस्टल और मेस के बीच का एरिया कुछ इस तरह डिजाइन किया जाएगा कि जरूरत पड़ने पर सभी छात्र-छात्राएं एक साथ भी बैठाएं जा सकेंगे। समूचे परिसर सीसीटीवी कैमरों, मार्च पास्ट, झंडारोहण के लिए अलग ट्रैक के अलावा यहां बागवानी व जैविक खेती के भी इंतजाम करने के निर्देश मिले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *