Recent Posts

January 12, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बिन्द्रानवागढ़ विधायक डमरूधर पुजारी के प्रयासों से मिली बड़ी सौगात,  डेढ़ करोड़ की लागत से होगा सड़क नवीनीकरण

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद ।‌‌ विधानसभा चुनावों के ठीक पहले बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डमरुधर पुजारी के प्रयासों से कांडसर से (खोखमा) ध्रुवागुड़ी सड़क की नवीनीकरण की सौग़ात क्षेत्रवासियों को मिली है। एक करोड़ 43 लाख की लागत से 10 किलोमीटर की सड़क का निर्माण किया जाएगा। साथ ही रास्ते में बारिश के वक्त बाँगटी नाला में जलभराव से आवागमन बाधित हो जाता था लेकिन क्षेत्रवासियों को राहत देते हुए बाँगटी नाला पर पुलिया निर्माण किया जाएगा। आज क्षेत्रीय विधायक डमरुधर पुजारी ने ध्रुवागुड़ी में निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर विधायक डमरुधर पुजारी ने कहा की क्षेत्र की जनता ने मुझसे यह माँग रखी थी की यह सड़क काफ़ी जर्जर हो चुकी है। आवाजाही में काफ़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है। यह सड़क वनांचल क्षेत्रों के ग्रामों को मुख्य मार्ग से जोड़ने का एकमात्र माध्यम है। बाँगटी नाला में बारिश के मौसम में आवागमन बाधित हो जाता था। सड़क और पुलिया निर्माण की सौग़ात मिलने से जनता को काफ़ी लाभ मिलेगा और आवाजाही में सहूलियत होगी।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा अजजा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हलमन सिंह ध्रुवा,भाजपा मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी, उपाध्यक्ष आनंद यादव,महामंत्री तानसिंह मांझी,सरपंच तुलसीराम सोम,उपसरपंच टीकम नागेश, पंच टेलूराम कश्यप, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष हेमराज मांझी, उपाध्यक्ष दीपक सागर, मधुराम यादव, गयाराम मांझी,पवित्रो सोरी,कृष्णा प्रसाद गुप्ता, नीरुभाई यादव, नाभोराम झाखर,अष्टम पुजारी,सुरेश नागेश,चितेश्वर यादव, टीकम यादव, अरुण यादव,अमरलाल यादव, कुमार यादव,शेख शलाबुद्दीन, विनोद तिवारी, दीपक मिश्रा एवं उपअभियंता जितेंद्र चंद्राकर,पवन राजपूत सहित आमजनता एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।