मतभेद भुलाकर समाजहित व विकास के लिए मिलजूल कर काम करने का आह्वान
अमर भवन में ब्राह्मण कल्याण सभा का दिवाली स्नेह मिलन 2019 सोल्लास संपन्न
राउरकेला। ब्राह्मण कल्याण सभा का दिवाली स्नेह मिलन अमर भवन प्रांगण में मंगलवार शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक धूमधाम से मनाया गया उक्त कार्यक्रम समाज के अध्यक्ष दिलीप शर्मा के नेतृत्व में किया गया, जिसमें समाज के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ सदस्य गण समेत सभी पदाधिकारियों सहित शहर के विभिन्न सामाजिक संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए। खासकर राजस्थान परिषद के अध्यक्ष प्रेम मोदी हरियाणा नागरिक संघ के अध्यक्ष रमेश बरसुआ उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन सुंदरगढ़ के अध्यक्ष तरुण मालानी वैदिक ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्रद्धा सारंगी वरिस्ठ सदस्य पितवास मिश्रा मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष प्रतीक कयाल संकट मोचन मंदिर के अध्यक्ष दीपक मोदी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वहीं स्वागत भाषण समाज के अध्यक्ष दिलीप शर्मा ने दिया।
उन्होंने दीपावली के ऊपर सभी को दिवाली हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि मां लक्ष्मी की कृपा सब पर बनी रहे सभी के घर में सुख समृद्धि और धन धन्य पूर्ण रहे। समाज के हित में सभी को मिलकर आपस में मतभेद भुलाकर समाज का विकास और उन्नति किस प्रकार हो उस पर ध्यान देने के लिये कहा, जिसमें समाज विकास की ओर बढ़े। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष मुसद्दीलाल शर्मा बजरंग लाल शर्मा, राम अवतार शर्मा, जगदीश हरित, जेपी जोशी, विनय शर्मा समेत डॉ। सुशील दाहिमा, संतोष पारीक, शिव शंकर शर्मा, कैलाश पारीक समेत वरिष्ठ लोगों ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर समाज की ओर से ग्रांड हाउजी का आयोजन किया गया, जिसमें समाज की महिलाएं युवा व अन्य लोगों ने भाग लिया व विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर समाज के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल, सचिव शांति लाल पारीक सह सचिव राजेश शर्मा संगीता शर्मा कोषाध्यक्ष रामस्वरूप चौबे व कार्यकारिणी सदस्य अजय शर्मा, गज्जू शर्मा, सुनील शर्मा, दिनेश शर्मा, प्रदुम शर्मा, सुशील शर्मा, दीपा शर्मा, महेश शर्मा, बीना शर्मा समेत लक्ष्मी नारायण शर्मा, गजानंद पारीक व समाज की महिलाओं समेत अन्य लोगों का सक्रिय योगदान रहा। वहीं मंच का संचालन सुनील शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम राजगांगपुर मिश्रा राहुल किला बिरमित्रपुर से समाज के लोग शामिल होकर अल्पाहार व भोजन ग्रहण किया।