Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

युवा कांग्रेस बिलासपुर द्वारा हाथरस में हुए घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया

  • बिलासपुर से प्रकाश झा की रिपोर्ट

जिला बिलासपुर युवा कांग्रेस द्वारा आज देवकीनंदन चौक से नेहरू चौक तक यूपी के हाथरस में हुए घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। विदित हो कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 वर्षीय दलित युवती के साथ गैंग रेप कर हत्या कर दी गई है और यूपी सरकार द्वारा बिना शव को उनके परिजनों को सौंपे आधी रात को खुद ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया ।जिससे पूरा देश आंदोलित है और आम जनमानस में आक्रोश व्याप्त है ।जिसके विरोध में बिलासपुर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भावेन्द्र गंगोत्री के नेतृत्व में देवकीनंदन दीक्षित चौक से नेहरू चौक तक कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

उत्तर प्रदेश की यह घटना बहुत ही निंदनीय है उसके साथ ही वहां की सरकार का जो रवैया है वह और भी निंदनीय है ।किसी भी परिवार को उसकी बेटी का शव ना देना यह उस सरकार की असंवेदनशीलता को प्रदर्शित करता है। और वहां के लोगों की आवाज को दबाने के लिए यूपी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। भारत के इतिहास में ऐसी घटना पहली बार हुई है कि पुलिस प्रशासन द्वारा शव आधी रात को बिना परिजन को बताए अंतिम संस्कार कर दिया गया है । ऐसे कृत्य की समाज में कोई जगह नहीं है।

कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सभ्य समाज में ऐसे कृत्यों की कोई आवश्यकता नहीं होनी चाहिए और मोदी सरकार व योगी सरकार ऐसे गंभीर मामलों में पूरी तरीके से विफल है युवा कांग्रेस इस लड़ाई को जरूर लड़ेगी ।राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने कहा कि इस घटना में जितना दोषी उस युवती के साथ बलात्कार व हत्या करने वाले लोग हैं उतने ही दोषी वहां की पुलिस प्रशासन है जिसने मां बाप और परिजन से अंतिम समय में भी उस युवती के शव को मिलने नहीं दिया और आधी रात बिना किसी रीति रिवाज के ले जाकर उसके शव को जला दिया।

इसमें इन पुलिस अधिकारी कर्मचारी व प्रशासन के ऊपर भी अपराध पंजीबद्ध कर जांच करनी चाहिए। और इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तत्काल त्यागपत्र देना चाहिए। जिला अध्यक्ष भवेंद्र गंगोत्री ने कहा कि निश्चित ही यह घटना बहुत ही निंदनीय है पर उससे भी ज्यादा निंदनीय योगी सरकार की कृत्य है जिसकी जितने भी कड़े शब्दों में निंदा करना कम ही होगा आज पूरा देश इस घटना से शर्मसार है। आज के इस कैंडल मार्च में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता व बिलासपुर प्रभारी सुबोध हरितवाल,जिला अध्यक्ष भावेन्द्र गंगोत्री, प्रदेश सचिव गौरव दुबे ,मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ,आशीष गोयल, जिला अध्यक्ष एनएसयूआई रंजीत सिंह, शिवा नायडू ,रामेश्वर पुरी गोस्वामी, दिनेश चंदानी, अर्पित केसरवानी सोहराब खान रंजीत सिंह, ऋषि कश्यप, निखिल सोनी, दद्दू सोनकर, रवि बोले ,विकास सिंह ,मयंक सिंह ,तरुण यादव, प्रबोध पांडे ,एजाज हैदर, साहिल अली ,कुश बोले ,अमन शुक्ला ,गोपाल अहिरवार, गोपी कौशिक, शिवम घोरे,लक्की बोले, विवेक खटीक, अविनाश गोरे ,सरताज अली आदि बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के साथी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *