Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

7.29 लाख रुपए से ज्यादा की राशि का ग़बन के विभागीय जांच में दोषी पाए जाने के बाद मस्तुरी जनपद के तत्कालीन CEO सहित 5 पंचायत पत्रिनिधि के खिलाफ मामला दर्ज

1 min read

बिलासपुर– मस्तुरी जनपद पंचायत में 14वें वित्त आयोग की राशि का फर्जी हस्ताक्षर कर गबन किया गया। इसके जरिए बैंक से 7.29 लाख रुपए से ज्यादा की राशि निकाली गई। विभागीय जांच में दोषी पाए जाने के बाद मस्तुरी जनपद के तत्कालीन CEO सहित 5 पंचायत प्रतिनिधियों और चांपा के एक ट्रेडर्स के खिलाफ पचपेड़ी थाने में दर्ज कराई है। जनपद CEO के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है।
सहायक लेखा अधिकारी गायत्री गुप्ता की ओर से दर्ज कराई गई FIR में जिला पंचायत बिलासपुर में RGSA सहायक प्रबंधक विजय जायसवाल, तत्कालीन जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डीआर जोगी, तत्कालीन कोकड़ी ग्राम पंचायत सरपंच डिलेश कुमार पटेल, ग्राम पंचायत हरदाडीह के सचिव रामनारायण सूर्यवंशी, मस्तुरी जनपद पंचायत के शाखा प्रभारी सुरेश कुमार कुंभज और मेसर्स गायत्री ट्रेडर्स चांपा का नाम शामिल है।

पंचातय प्रतिनिधि की ओर से बताया गया कि ग्राम पंचायत कोकड़ी के सचिच इतवारी राम खुटे के साइन से एक्सिस बैंक के खाते से 7,29,500 रुपए निकाले गए। इसकी शिकायत इतवारी खुटे ने की थी। इस पर उपसंचालक पंचायत बिलासपुर ने जांच की और शिकायत सही पाई गई। इसके बाद रामनारायण सूर्यवंशी और सुरेश कुमार कुंभज के बयान हुए। इससे पता चला कि मेसर्स गायत्री ट्रेडर्स चांपा को इस राशि का ऑनलाइन भुगतान किया गया।


दोनों गवाहों ने जांच के दौरान बताया कि इसमें संबंधित आरोपी शामिल थे। उन्होंने ट्रेडर्स को भुगतान के बाद ट्रांजेक्शन की सारी डिटेल कंप्यूटर से डिलीट कर दी। यह सारी कवायद पूर्व सरपंच डिलेश कुमार पटेल को फायदा पहुंचाने के लिए की गई। महीनों चली जांच के बाद यह सारा फर्जीवाड़ा सामने आ गया। इसके बाद जनपद पंचायत ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की अनुशंसा करते हुए FIR दर्ज कराने के आदेश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *