Recent Posts

January 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

रायपुर के इस कारोबारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज.. सरिया के 70 लाख नहीं दिए

  • प्रकाश कुमार झा, रायपुर
  • कई दूसरे कारोबारियों से भी ठगी, पुलिस को है इस नटवरलाल की तलाश
  • रायपुर

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कारोबारी स्वप्निल मित्तल के खिलाफ लाखों की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। स्वप्निल मित्तल पर आरोप है कि वह सरिया खरीद कर पैसा नहीं दिया है। साथ ही कारोबारी पर बाजार में करीब 50 करोड़ रुपए की देनदारियां भी है। मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है। दरअसल पीड़ित राजेश अग्रवाल ने आजाद चौक थाने में स्वप्निल मित्तल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई कि सरिया खरीद कर कारोबारी ने रकम का भुगतान नहीं किया है। स्वप्निल ने 3 करोड़ 70 लाख रुपए का सरिया खरीदा था, जिसमें से 70,00,000 रुपए का भुगतान वह नहीं कर रहा है। शिकायत पर पुलिस ने कारोबारी स्वप्निल मित्तल के खिलाफ ठगी और आपराधिक षड्यंत्र रचने की धाराओं में केस दर्ज किया है।

बताया जा रहा है कि स्वप्निल मित्तल पर बाजार में करीब 50 करोड़ रुपए की देनदारियां है। 80 से अधिक कारोबारी पिछले कई महीनों से स्वप्निल मित्तल के घर का चक्कर काट रहे हैं। आरोपी सभी कारोबारियों को रकम लौटाने का झांसा देकर भागता फिर रहा है। फिलहाल पुलिस स्वप्निल मित्तल पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।