Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद पुलिस का एक सराहनीय पहल, साइबर सेल की मदद से 33 गुम हुए मोबाइल को परिजन को सुपूर्द किया गया

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • गरियाबंद पुलिस द्वारा माह नवंबर में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को “कप ऑफ द मंथ” चुना गया

गरियाबंद। गरियाबंद पुलिस का एक सराहनीय पहल आमजनों की खुशियों के लिए साइबर सेल की मदद से 33 गुम मोबाइल को बरामद कर संबंधित परिजन को सुपुर्द किया गया। गुम हुए मोबाइल को पाकर सभी लोगों के चेहरे में खुशियां फिर से लौट आई । यह पहल आगे भी जारी रहेगा। आपको बता दें किसी भी व्यक्ति का कुछ कारणवश मोबाइल गुम हो जाता है तो उसकी सूचना साइबर सेल गरियाबंद को जरूर दें ताकि आपका भी गुम हुए मोबाइल आपको मिल सके।

विगत माह के भांति इस माह भी ड्यूटी के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को काप ऑफ द मंथ चुना गया।

नवंबर में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारी सहायक उप निरीक्षक संजय तिवारी, महिला आरक्षक 41 पिंकी ध्रुव थाना फिंगेश्वर को 05 वर्ष की गुम हुए नाबालिक बालिका को कर्नाटक आंध्र प्रदेश बॉर्डर से सुरक्षित सकुशल बरामद कर उनकी मां को सुपुर्द करने में विशेष भूमिका रही। इसी क्रम में प्र. आर. 511 धनुष निषाद व आर.580 रिजवान कुरैशी की थाना छुरा के हत्या के प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार करने में विशेष भूमिका रही।

आरक्षक 730 तरुण यादव, आरक्षक 344 के द्वारा गुम हुए 33 नग मोबाइल एवं साइबर फ्रॉड हुए होल्ड अमाउंट को वापस करवाने में इनकी विशेष भूमिका रही। इन सभी को कॉप ऑफ द मंथ चुना गया गरियाबंद पुलिस की यह पहल आगे भी जारी रहेगा।

एक नज़र इधर भी देखे...