Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता भाठीगढ़ में फाईनल मैच मुकाबला देखने 20 हजार दर्शकों की भीड़ आधी रात तक डटी रही

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मैनपुर प्रीमियर लीग पर हरदीभाठा का कब्जा, ओडिसा से पहुंचे अम्पायर ने नाच नाचकर अपने अगल अंदाज से दर्शकों का मन मोहा

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के मैनपुर भाठीगढ स्थित पैरी स्टेडियम में 13 दिनो तक रात्रिकालीन विशाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के नामचित 60 टीमों ने भाग लिया जिसका फाईनल मैच बुधवार रात 9 बजे प्रारंभ हुआ फाईनल मैच हरदीभाठा और भाठीगढ के बीच खेला गया। यह क्रिकेट मैच काफी रोमांचक रहा जिसमें हरदीभाठा के टीम ने भाठीगढ़ के टीम को पराजित करते हुए मैनपुर प्रीमियर लीग पर कप पर कब्जा जमाया। फाईनल मैच के विजेता हरदीभाठा क्रिकेट टीम को 51 हजार रूपये नगद एवं कप, द्वितीय भाठीगढ को 25 हजार रूपये एंव कप वितरण किया गया साथ ही बेस्टर बॉटर , बेस्टर कैचर, बेस्टर फिल्डर, बेस्ट बेस्टेमेन, ऑलरांडर, बेस्ट दर्शक का पुरस्कार भी वितरण किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह में क्षेत्र के वरिष्ठ प्रमुख हेमसिंह नेगी, आदिवासी नेता खेदू नेगी, सरपंच जिलेन्द्र नेगी, गेंदु यादव, डाकेश्वर नेगी, प्रमुख व्यवसायी हॉजी गफ्फार मेमन, गुलाम मेमन, राजेश सोनी, दुर्गा मंदिर मैनपुर के पुजारी योेगेश शर्मा, दिलीप साहू, ईश्वर नागेश, वरिष्ठ पत्रकार शेख हसन खान के उपस्थिति में पुरस्कार वितरण किया गया।

  • खेल से क्षेत्र के प्रतिभाओं को बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलता है – हेमसिंह नेगी

पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नागरिक हेमसिंह नेगी ने कहा कि मैनपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का जो आयोजन किया गया इसमें प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रो से सैकडो की संख्या में खिलाडी पहुचे और इस खेल के महाकुंभ में एक दुसरे से जंहा मिलने का सौभाग्य मिला वही एक दुसरे से सिखने का भी सौभाग्य मिला निश्चित रूप से हमारे क्षेत्र के लिए यह एक बहुत बडा आयोजन है जिसके लिए आयोजक टीम को दिल से धन्यवाद देता हु, श्री नेगी ने कहा कि खेल में हार जीत होती है, हारने वाले और अधिक मेहनत करे और जीतने वाले टीम को उन्होने बधाई दी।

  • रात 1 बजे तक हजारों की संख्या में महिला, पुरूष बच्चे स्टेडियम में डटे रहे

मैनपुर भाठीगढ़ में रात्रिकलीन क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में लगभग 20 हजार की संख्या में दर्शको की भींड पुरा स्टेडियम के चारो ओर रात 01 बजे तक डटे रहे रात 01 पुरस्कार वितरण किया गया खास बात यह देखने को मिली की इस क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में पुरूषों के साथ महिला दर्शको की भारी भीड़ लगी रही।

  • फाईनल में मैच में नगद राशि के साथ चांदी के सिक्कों की बौछार

फाईनल मैच देखने के लिए मैनपुर क्षेत्र के लोग उमड पडे जिसमें प्रत्येक चौके, छक्के, से लेकर हर विकेट और दर्शको के लिए हजारों रूपये के पुरस्कार दर्शको ने दिल खोलकर बांटा और तो और सोने चांदी के व्यापारियों ने चांदी के सिक्के प्रत्येक छक्का मारने पर तथा प्रत्येक विकेट पर लगाया था यहा तक कि जो दर्शक छक्के को कैच लेता है उन्हे 01 हजार रूपये नगद के साथ चांदी के सिक्का दिया गया, खुब चांदी के सिक्के और नगद राशि ईनाम में वितरण किया गया जो एक मिशाल है।

  • ओडिसा से पहुंचे अम्पयार ने अपने अगल अंदाज में दर्शकों का मन मोहा

आयोजक टीम द्वारा फाईनल मैच के समापन में ओडिसा प्रदेश के सिंगझर से अम्पायर बुलाया गया था ओडिसा से पहुचे अम्पायर बियोमेश कश्यप का अम्पायरिंग करने का एक अलग अंदाज लोेगो को अपनी ओर आकर्षित करता रहा यह अम्पायर द्वारा अपने कला का प्रदर्शन करते हुए डांस करते करते अम्पायरिंग करता था जो लोगो को खुब पंसद आया और लोगो ने अम्पायर को भी नगद पुरस्कार से नवाजा ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आयोजक टीम के रसीद खान, टीकम पटेल, ओमप्रकाश साहू, उपेन्द्र साहू, नजीब बेग, राकेश कुमार, उमेन्द्र निर्मलकर, आमीर मेमन, आचार्य नंदकिशोर चौबे, आमीन खान, चुरामन घृतलहरे, कोमल साहू, टीकम देवंशी, प्रेम नेताम, अजय राजभर, प्रशांत धु्रव, टिंक, देवचरण, मोहम्मद आसीफ खान, आदित्य राज, गौकरण, बंटी पटेल, यमन पटेल, लिबास पटेल, संजीत मरकाम, राकेश परिहार, डी.के सोनी, विवेक राय, गोंविद पटेल, जावेद मेमन, आसीफ मेमन, महेन्द्र सोनी, ईशाक खान, जगदीश गुप्ता, अहमद बेग, मोनिका साहू, बंशीलाल, बीएल टांडिया, बिसेसर सिक्का, किशन लाल, शेख ईमामुद्यीन, राजेश गुप्ता, ईश्वर नागेश, उमांशकर पांडेय, सन्नी साहू, ऋषिेकेश दास, तोषण साहू, डोमार पटेल, मनधर नागेश, रामस्वरूप मरकाम, दीपक यादव, हरिश्वर पटेल, विकास साहू, अशोक ठाकुर,रोमेश बंछोर सहित क्षेत्रभर से हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।