Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शरद पूर्णिमा के रात चन्द्रमा की रोशनी में लगने वाला छत्तीसगढ़ का एक मात्र प्रसिध्द मेला चौकसील में पहुंचा हजारों की भीड़ 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • देवी देवताओं की विशेष पूजा अर्चना कर शोभायात्रा निकाल पहाड़ी का किया जा रहा है प्रक्रिया

गरियाबंद । गरियाबंद जिले के तहसील मुख्यालय मैनपुर से 38 किलोमीटर दुर उदंती अभ्यारण्य के घने जंगल और पहाड़ी के ऊपर छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चौकसील पहाड़ी के उपर गढ़िया माता के दरबार मे तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया गया है। आज शनिवार को इस मेला मे शामिल होने के लिए क्षेत्र सहित बस्तर, ओडिशा व अन्य प्रदेश के कोने कोने से आदिवासी समाज के हजारों लोग पहुंचे। मेला मे शामिल होने देवी देवताओं का आने का सिलसिला एक दिन पहले शुक्रवार से प्रारंभ हो गया था। आज शनिवार को पहाड़ी के उपर मेला का आयोजन किया गया। क्षेत्र व बस्तर, ओडिशा व प्रदेश के कोनेे कोने से देवी देवताओं की शोभायात्रा भी पहुंची हुई है। सुबह 52 गढ़ बारह पाली के हजारों लोगो ने चौकसील पहाड़ी के उपर गढहिया माता, गादी मां, माता कुलेश्वरी, बारह पाली के देवी देवताओं की विशेष पूजा अर्चना श्रृंगार कर देवी देवताओं की शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभा यात्रा पहाड़ी के उपर देव स्थल का परिक्रमा कर रही है। देवी देवताओ की आकर्षक, हैरत अंगेज कर देने वाले नृत्य व शौर्य प्रदर्शन को देखने व उनसे आशीर्वाद लेने हजारों की संख्या मे लोग पहुंचे है।

  • भीड़ इतना ज्यादा कि 8 किलोमीटर रास्ते को तय करने में 3 घंटा से ज्यादा समय लग रहा है

बम्हनीझोला तक नेशनल हाईवे मार्ग के बाद चौकसील पहुंचने के लिए 08 किलोमीटर कच्ची सडक में जाना पड़ता है और इस सड़क को वन विभाग, पंचायत एंव ग्रामीणजनों के सहयोग से निर्माण किया जाता है। यहां मोटर सायकल, टैक्ट्रर, जीप, पिकअप, बैलगाडी और घोडा एवं विभिन्न हजारों वाहनों से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से लोग शामिल होने हजारों की संख्या में आ रहे हैं जिसके कारण जाम की स्थिति लग गई है। 8 किलोमीटर की सफर तय करने में 3 घंटे से ज्यादा समय लग रहा है।