Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी के नेतृत्व में आदिवासी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से किया मुलाकात

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • आदिवासी सामाजिक सम्मेलन में शामिल होने मुख्यमंत्री को दिया आमंत्रण

गरियाबंद। पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी के नेतृत्व में आदिवासी राज गोंड समाज के प्रतिनिधि मंडल राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात किया। उन्हे समाज के साथ क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया साथ ही चारगढ़ आदिवासी राज गोंड समाज केन्द्रसभा झरगांव में 22 फरवरी से 24 फरवरी तक बुढादेव, गुढ़ी का लोकार्पण एवं सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया गया है।

इस कार्यक्रम में शामिल होेने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को आमंत्रण पत्र दिया गया है। इस मौके पर प्रमुख रूप से आदिवासी राजगोंड समाज केंद्र सभा संरक्षक गोवर्धन मांझी, हेमसिंह धुर्वा सलाहकार, धनसिंह मरकाम अन्र्तराज्यीय समिति सदस्य, सनत कुमार मांझी सोशल मिडिया प्रभारी केंद्र सभा झरगांव , सत्यवान सिंह शोरी, सभापति झरगांव, तोकेश्वरी मांझी महिला उपाध्यक्ष केंद्र सभा झरगांव, बालक राम मरकाम, रुपेन्द्र सिंह ओटी युवा अध्यक्ष राजगोंड समाज केंद्र सभा झरगांव, जितेन्द्र कुमार मांझी सभापति गिरसूल, सन्तराम नेताम प्रवक्ता, दुष्यन्त कुमार धुर्वा प्रवक्ता, भुवेन्द्र कुमार मरकाम, अनन्त राम नगेन्द्र महा सचिव केन्द्र सभा झरगांव, होलीसिंह मरेई समाज सेवक केंद्र सभा झरगांव,युवा प्रभाग अध्यक्ष रूपेन्द्र सोम, समाज एवं आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे ।