Recent Posts

December 13, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

12 अगस्त को मैनपुर में विश्व आदिवासी दिवस महोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद । तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में आदिवासी समाज द्वारा 12 अगस्त दिन मंगलवार को विश्व आदिवासी दिवस ब्लाॅक स्तरीय विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोड़वाना गोड़ महासभा राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष भुवनसिंह कोर्राम, संयुक्त सचिव गोड़वाना गोड़ महासभा गजराज सिंह टेकाम, राष्ट्रीय महासचिव गोड़वाना लोकेन्द्र सिंह कोमर्रा,

विधायक जनक ध्रुव, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, जिला पंचायत सदस्य श्रीमति लोकेश्वरी नेताम एवं समस्त आदिवासी समाज प्रमुख कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युवा प्रभाग आदिवासी विकास परिषद एवं समस्त आदिवासी समाज मैनपुर द्वारा जोरशोर से तैयारी किया जा रहा है। प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक भवन मैनपुर में किया गया है साथ ही इस दौरान आदिवासी समाज के विकास उत्थान पर चर्चा किया जायेगा एवं आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।