एकादशी पर श्री जगन्नाथ मंदिर अमलीपदर में धार्मिक अनुष्ठान व भजन संकीर्तन का भव्य आयोजन
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- आचार्य पं.युवराज पाण्डेय विधि विधान से पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि और खुशहाली किया कामना
मैनपुर। देव प्रबोधनी(देवउठनी) एकादशी पर्व के पावन अवसर पर मैनपुर विकासखण्ड के हृदय स्थल श्री जगन्नाथ मंदिर अमलीपदर में शुक्रवार को आचार्य पंडित युवराज पाण्डेय जी के संयोजन में विविध धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया था जिसमें प्रमुखरूप से दोपहर 3 बजे से गोविन्दाभिषेक व श्री जगन्नाथ जी की पूजा सम्पन्न हुआ। संध्या 4ः30 बजे से ध्वज परिवर्तन व नीलचक्र पूजन,तथा आचार्य युवराज पाण्डेय ने संध्या 5 बजे से महाआरती स्तुति के साथ विश्व शांति की कामना किया और संध्या 5ः30 बजे से उपस्थित श्रद्धालु भक्तों को महाप्रसाद वितरण किया गया तथा संध्या 6 बजे से रात्रि 10 तक भजन संकीर्तन का धार्मिक आयोजन किया गया था जिसमें ओडिशा के सुप्रसिद्ध संकीर्तन मंडली ग्राम झुलेंबर,व छत्तीसगढ़ से ग्राम केन्दूकोटपारा मुड़गेलमाल सहित ग्राम सरईपानी के संकीर्तन मंडली को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था।
ज्ञात हो कि उक्त समस्त संकीर्तन मंडलियों के कलाकारों द्वारा भगवान श्री जगन्नाथ जी का गुणगान करते हुए भजन गायन किया गया तथा महामंत्र का महाजाप किया गया इतना ही नही बल्कि रात्रि 10 बजे से ओड़िशा के ग्राम केन्दुमन झांकरपारा का सुप्रसिद्ध ओडिया नाचा का आयोजन भी हुआ जिसमें कार्यक्रम को देखने क्षेत्रभर से हजारों की तादाद में श्रद्धालुभक्त सारी रात डटे रहे इस अवसर पर श्री जगन्नाथ मंदिर अमलीपदर के तत्वावधान में महप्रसाद भोग भंडारा का विशेष व्यवस्था किया गया था। श्रद्धालु भक्तों ने श्री जगन्नाथ जी का दर्शन कर बारी बारी से महाप्रसाद प्राप्त किया इस तरह उक्त,समस्त कार्यक्रम में अमलीपदर नगर सहित क्षेत्र के हजारो महिला पुरूष बच्चे श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित रहे। आचार्य युवराज पाण्डेय ने सर्वे भवन्तु सुखिनः उवाच से सबके सुखमय जीवन की मंगल कामना करते हुए विश्व शांति की कामना किया अंत में आमंत्रित सभी संकीर्तन मंडलियों को साल श्रीफल से सम्मानित करते हुए सहयोग राशि भेंटकर पुरस्कृत किया। इस पूरे कार्यक्रम से अमलीपदर सहित क्षेत्र का माहौल धार्मिकमय हो गया चारो तरफ भगवान की जय जयकार गुंज उठी।