हाथियों का दल राजापड़ाव- गौरगांव क्षेत्र में जमकर मचाया आतंक

- कई किसानों के फसल रौंदे और मकानों को भी किया तहस-नहस
- शेख हसन खान, गरियाबंद
मैनपुर। उदंती सीतानादी टाइगर रिजर्व के बफर जोन एरिया तौरेगा वन परीक्षेत्र में हाथियों का दल बीते रात जमकर आतंक मचाया है। राजापडाव शोभा क्षेत्र के ग्राम कुसियारबरछा में हाथियों के दल ने तीन किसानों के सब्जी भाजी के फसल को जमकर नुकसान पहुंचाते हुए ट्यूबवेल को तोड़ फोड़ दिया और तो और एक ग्रामीण के झोपड़ी को तहस-नहस कर डाला।
हाथियों का दल शुक्रवार रात 9 बजे ही ग्राम कुसियारबरछा में पहुंच चुका था लगभग 2 घंटा कुछ गांव के बागियों में जमकर आतंक मचाने के बाद हाथियों का दल अभी नजदीक की जंगल में डेरा डाले हुए हैं। वहीं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और फसल क्षति की मुआयना किया जा रहा है।