मैनपुर क्षेत्र में हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाने के बाद पहुंचा पहाड़ी ऊपर गांव आमामोरा जंगल
- रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
पिछले एक सप्ताह तक तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर के आसपास 15 हाथियों के दल जमकर उत्पात मचाने के बाद आज मंगलवार शाम 5 बजे उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के बफर जोन एरिया वन परिक्षेत्र कुल्हाडीघाट के आमामोरा पहाडी जंगल में पहुंच गया है। ज्ञात हो कि पिछले एक सप्ताह से हाथियों का दल मैनपुर नगर व नेशनल हाईवे के साथ आसपास के गांव में जमकर उत्पात मचाया। दो दर्जन से ज्यादा किसानों के धान के फसलों को पुरी तरह से रौंद डाला और तो और खेतो में बने झोपडिय़ों किसानों के टयुबवेल, पाईपलाईन को तोड़ डाला। हाथियों के दल में एक बहुत ही छोटो नन्हा शावक है, जिसके चलते यह हाथियों का दल काफी आक्रमक है और हमेशा हाथियों का दल उस नन्हे शावक को चारों तरफ से घेरकर एक सुरक्षा घेरा में अपने साथ रखे नजर आए।
इस दौरान हाथियों के दल ने मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम ढोलसरई के एक युवक की जान भी ले लिया तथा मैनपुर तहसील मुख्यालय नगर के बेहद करीब पहली बार हाथियों का दल पहुंच गया था। मैनपुर हाथियों के दल पहुंचने के कारण हाथी दल के दो वाहन भी पहली बार मैनपुर लाया गया जो लगातार हाथियों के हर गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे। धीरे धीरे हाथियों का दल ग्राम सिंहार के बाद ग्राम डडईपानी पहुंचा और आज मंगलवार को शाम 05 बजे के आसपास आमामोरा पहाडी के ऊपर हाथियों का दल पहुच चुका है।
हाथियों का दल दोपहर 03 बजे के आसपास आमामोरा के तरफ जैसे ही पहुंचे तो ग्रामीणाें के द्वारा तेन्दुपता तोडाई कर वापस लौट रहे थे। ग्रामीणों ने अचानक रास्ते में हाथियों के दल को देखा तो तेन्दुपत्ता को फैंककर जान बचाने घर के तरफ भागे बहरहाल हाथियों के द्वारा ग्रामीणों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया लेकिन हाथियों का दल पहाडी गांव आमामोरा पहुच चुका है और यहा से ओडिसा सोनाबेडा जंगल क्षेत्र लगा हुआ है, जिससे यह उम्मीद लगाई जा रही है कि यह हाथियों के दल कुछ दिन यहा रूकने के बाद ओडिसा सोनाबेडा अपने क्षेत्र के तरफ चले जायेंगे ।
क्या कहते है वन अफसर
वन विभाग के एसडीओ राजेन्द्र प्रसाद सोरी ने बताया कि हाथियों का दल आज पहाडी गांव आमामोरा के जंगल में पहुच चुका है और वन विभाग द्वारा लगातार हाथियों के गतिविधियों पर नजर रखे हुए है ।
राजेन्द्र प्रसाद सोरी एसडीओ वन विभाग मैनपुर