Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

हाथियों का दल पहुंचा मैनपुर वन परिक्षेत्र, कोदोभाठ गोपालपुर के पहाड़ी जंगल किनारे डाला डेरा

1 min read
A group of elephants reached Mainpur forest range, camped on the side of the hill forest of Kodobhath Gopalpur
  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
  • वन विभाग के स्थानीय अधिकारी कर्मचारी लगातार लोगों को कर रहे हैं सतर्क

मैनपुर – एक बार फिर हाथियो का दल गरियाबंद वन मंडल के जंगल में अपनी दबिश दिया है। तीन दिनों तक हाथियों का दल नवागढ़ और धवलपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम बोड़ापारा, जरण्डी, कामेपुर, भैसामुड़ा, चिंदाभाठा के जंगल मे विचरण करने के बाद आज गुरूवार देर शाम समाचार लिखे जाने शाम 7ः30 बजे तक हाथियो का दल तहसील मुख्यालय मैनपुर से 08 किमी दूर मैनपुर वन परिक्षेत्र के कोदोभाठ, गोपालपुर के जंगल मे पहुंच चुका है।

लगभग 28 से 30 की संख्या मे हाथियो का दल मैनपुर वन परिक्षेत्र के कोदोभाठ गोपालपुर पहाड़ी किनारे नदी मे विचरण कर रहे है और हाथियों के चिंघाड़ से आसपास के ग्रामवासियो मे दहशत देखने को मिल रहा है। इन दिनो किसानो के धान खलियानो पड़े है और कई किसान अभी भी मिंजाई कर रहे हैं। ऐसे किसानो को हाथियो के दल के मैनपुर क्षेत्र मे धमक जाने से डर बना हुआ है हाथियो का दिनभर एक स्थान पर विश्राम कर रहे हैं और शाम होते ही अपने अगले पड़ाव की तरफ बढ़ रहे हैं।

लगातार वन विभाग के स्थानीय अधिकारी कर्मचारी एवं हाथी मित्रदल के सदस्यो द्वारा गांव -गांव पहुंचकर लोगो को हाथियो से बचाव के लिए सतर्क कर रहे हैं। साथ ही रात के समय घर से अकेले बाहर नही निकलने की अपील कर रहे हैं। वन परिक्षेत्र अधिकारी मैनपुर संजीत मरकाम दल बल के साथ हाथी प्रभावित ग्रामो का लगातार दौरा कर रहे हैं।

  • वन अफसर ने बताया

वन विभाग के उप मंडलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सोरी ने हरिभूमि को चर्चा मे बताया हाथियो का दल आज 23 दिसम्बर को शाम 7 बजे के आसपास वन परिक्षेत्र मैनपुर के कक्ष क्रमांक 990 पहाड़ी के नीचे कोदोभाठ गोपालपुर के जंगल में पहुंच चुके है लगभग 28 से 30 की संख्या मे हाथी दल मे है और लगातार वन विभाग द्वारा हाथियो के गतिविधियो पर नजर रखे हुए हैं। हाथी मित्रदल के सदस्य एवं वन विभाग के स्थानीय अमला द्वारा गांव मे पहुंचकर लोगों को हाथियों से बचाव के लिए सतर्क किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...