Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

तहसील मुख्यालय मैनपुर से 06 किलोमीटर गिरोहला दर्रीपारा में पहुंचा जंगली हाथियों का दल

  • मैनपुर वन परिक्षेत्र में जंगली हाथी का धमक ग्रामीणो में दहशत, वन विभाग के अमला रात में भी पहुचकर ले रहे है हाथियों का लोकेशन
  • रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर

मैनपुर – उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के पहाडी ईलाको में लगातार उत्पात मचाने के बाद अब हाथियों का दल महज मैनपुर तहसील मुख्यालय से 06 किलोमीटर दुर गिरोहला ,दर्रीपारा, रामपारा, सिंहार तक पहुच चुका है|

बीते तीन दिनों से हाथियों का दल रात के समय गांव के नजदीक पहुचकर खेतो में फसलों को नुकसान भी पहुचाया है, पहली बार नगर के काफी नजदीक हाथियों के दल पहुचने से ग्रामीणो में भारी दहशत देखने को मिल रही है और ग्रामीण अपनी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित नजर आ रहे हैं|ग्रामीण सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार पिछले शुक्रवार से हाथियों का दल सिंहार, रामपारा, दर्रीपारा और गिरहोला ग्राम के नजदीक पहुच रहा है|

प्रथम दिन एक हाथी पहुचा था जिसे सुबह 06 बजे ग्रामीण जब खेत गए थे तो देखकर दहशत में आ गए और इसकी जानकारी गांव में दिया गया|ग्रामीणो ने मैनपुर पहुचकर वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी दिया है| फिर ग्रामीणों को लगा कि टाईगर रिजर्व कुल्हाडीघाट परिक्षेत्र से जो इस जंगल से लगा हुआ है वहा से भटकर यह हाथी पहुच गया होगा लेकिन दुसरे दिन तीन हाथियो के दल को एकसाथ ग्रामीणों ने देखा हाथियों ने अभी ग्रामीणो के फसलों को नुकसान भी पहुचाया है| और सबसे ज्यादा डर की बात है , कि हाथियों का दल गांव के नजदीक पहुच गया है, जिससे ग्रामीणो में अपनी सुरक्षा को लेकर भरी दहशत देखने को मिल रहा है ।

वन विभाग के अधिकारी रात में भी हाथी प्रभावित ग्रामों में पहुचकर लोगो को हाथियों से दुर रहने की अपील कर रहे हैं

मैनपुर वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 1021 कम्पाटमेंट में हाथियों के दल पहुचने की जानकारी लगते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी मैनपुर अनिल साहू के नेतृत्व में स्थानीय वन विभाग के अमला लगातार हाथी प्रभावित क्षेत्र के ग्रामो का दौरा कर ग्रामीणो को जंगल के तरफ अकेले नही जाने की अपील कर रहे है|साथ ही आसपास गांव में मुनादी भी करवा दी गई है| इस सबंध में चर्चा करने पर वन परिक्षेत्र अधिकारी अनिल साहू ने बताया कि रात के समय पिछले तीन दिनों से हाथी ग्राम दर्रीपारा, गिरोहाला, सिंहार, रामपारा के आसपास पहुच रहे है|

ग्रामीणों को सुरक्षा के दृष्टि से जंगल अकेले नही जाने की अपील किया जा रहा है साथ ही वन विभाग के अमला लगातार हाथियों के गतिविधियों पर नजर रखे हुए है, श्री साहू ने बताया कि धान के फसलो को हाथियों के द्वारा नुकसान पहुचाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *