Recent Posts

October 16, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में हाथियों के दल ने फिर एक बुजुर्ग किसान को मौत के घाट उतारा

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • मुख्य वन संरक्षक प्रणीता पाल पहुंचे मृतक के परिजनों से मिलने

गरियाबंद। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र रिसगांव और खल्लारी के बीच जंगल में मंगलवार देर रात को हाथियों के दल ने एक बुजुर्ग किसान श्यामलाल गोड़ 65 वर्षीय को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। इस खबर की जानकारी लगते ही मुख्य वन संरक्षक वन्यप्राणी प्रणिता पाल एवं उदंती सीतानादी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन मृतक की घर पहुंच कर उनके परिजनों को तत्काल मुआवजा राशि ₹25000 सहायता के रूप में प्रदान किए हैं।

वहीं दूसरी ओर मुख्य वन सरक्षक प्रणिता पाल ने उदंती सीतानादी टाइगर रिजर्व क्षेत्र के हाथी प्रभावित ग्रामों का दौरा कर ग्रामीणों से अपील किया है कि अपने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अकेले जंगल के तरफ आना जाना ना करें वन विभाग द्वारा हाथी प्रभावित क्षेत्रों में लगातार मुनादी करवाकर लोगों को इसकी पूर्व में सूचना दिया जा रहा है।