Recent Posts

December 15, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

खाद की समस्या को लेकर मैनपुर किसान संघर्ष समिति उग्र आंदोलन करने की रणनीति तैयार करने 14 अगस्त को विशाल बैठक बुलाई गई

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । मैनपुर क्षेत्र में खाद की समस्या को लेकर किसान बेहद परेशान हो गये है सहकारी सोसायटियो में खाद नही मिल पा रहा है मजबुरन किसान नीजी दुकानो से अधिक दामो में खाद खरीदने मजबुर हो रहे है। लगातार खाद की मांग को लेकर आवेदन निवेदन करने के बावजूद जब समस्या का समाधान नही हुआ तो आज मंगलवार को किसान संघर्ष समिति विकासखण्ड मैनपुर के पदाधिकारियो की बैठक बुलाई गई जिसमें बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष टिकम सिंह कपिल ने किया और पूजा अर्चना कर बैठक का शुभारंभ किया गया।

बैठक में चार घंटे तक किसानो की समस्या को लेकर चर्चा किया गया साथ ही सभी किसानो की बैठक 14 अगस्त दोपहर 12 बजे दुर्गामंच मैनपुर में बुलाई गई है जिसमें खाद की समस्या को लेकर आंदोलन चक्काजाम करने की तिथि तय की जायेगी। किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष टिकम सिंह कपिल ने कहा इस वर्ष अभी तक क्षेत्र में किसानो को पर्याप्त खाद और बीज नही मिल पाया किसान मजबुरी में खुले बाजारो से बीज लेकर धान की बोआई और रोपाई का कार्य किये है अब किसानो को खाद नही मिल पा रहा है सहकारी सोसायटियो से डीएपी, यूरिया, पोटाश सभी प्रकार के खाद गायब है।

राज्य सरकार किसानो को खाद उपलब्ध नही करा पा रही है मजबुरन किसान संघर्ष समिति खाद की समस्या को लेकर नेशनल हाइवे में चक्काजाम करने मजबुर होंगे जिसकी सारी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ किसान नेता प्रेमसाय जगत, खेदु नेगी, महासचिव एलियाल बाघमार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सियाराम ठाकुर, यमराज ओटी, बलिराम ठाकुर, गुमान ठाकुर, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, महामंत्री गेंदु यादव, तुलाराम पटेल, लघु वनोपज जिला सहकारी समिति के उपाध्यक्ष हरचंद ध्रुव, छबि दीवान, देहारगुड़ा के सरपंच महेश दीवान, पवन दीवान, हरिशचंद नेगी, सोहन नागेश, बलिराम कोमर्रा, तिरपन सिंह, नीलमसिंह, भगवान सिंह, मिलन सिंह, संजय दीवान सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान उपस्थित थे।