Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

उदंती अभ्यारण्य क्षेत्र के किसानों के द्वारा 18 नवम्बर को मैनपुर में विशाल धरना प्रदर्शन और रैली

  • मक्का का धान उडद का समर्थन मूल्य एंव क्षेत्र के समस्याओं को लेकर किया जायेगा आंदोलन
  • आंदोलन को लेकर लगातार गांव गांव बैठक की दौर जारी, हजारों की संख्या में क्षेत्र के किसान होंगे शामिल
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

मैनपुर – गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर के उदंती अभ्यारण्य क्षेत्र के दर्जनों ग्रामों के हजारों आदिवासियों किसानों व क्षेत्रवासियों द्वारा मक्का, धान, उडद आदि फसलों के समर्थन मूल्य बढाने व क्षेत्र के मूलभूत समस्याओं के समाधान को लेकर 18 नवम्बर दिन बुधवार को तहसील मुख्यालय मैनपुर पहुचकर जंगी धरना प्रदर्शन आंदोलन रैली का आयोजन किया जायेगा।

अपनी मांगो को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर को ज्ञापन सौपेंगे। इस आंदोलन को सफल बनाने पिछले एक पखवाडे से क्षेत्र के गांव गांव में बैठकों की दौर जारी है, जिसमें हजाराें की संख्या में क्षेत्र के किसान आम जनता युवा एंव आदिवासी शामिल होंने की अपील किया जा रहा है।

इस संबंध में उदंती अभ्यारण्य क्षेत्र के किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह नायक, फणिन्द्र ठाकुर, जनपद सदस्य दीपक मंडावी, आदिवासी भुंजिया समाज के नेता टीकम नागंवशी, रूपसिंह मरकाम, रूपेश मंसी, हीरालाल ध्रुव, रूपसिंह बस्तिया, कुवंरसिंह ओंटी, बलमत पोटी, माधव सिंह सिंन्हा, बैजनाथ नेताम, देवीसिंह नेताम, गोपाल नेताम, नरहरी, महेश नागंवशी ने बताया कि क्षेत्र के किसानों ने हजाराें एकड खेतो में मक्का की फसल का पैदावार किया है, लेकिन अब जब मक्का कटाई मिजाई के बाद बेचने का समय आया है तो औने पौने दामों पर मक्का को किसान बेचने मजबूर हो रहे है। इस ओर सरकार द्वारा कोई ठोस पहल नही किया जा रहा है जिसके चलते क्षेत्र के हजाराें किसानों का शोषण हो रहा है किसानों को उपज का सही मूल्य नही मिल पा रहा है, साथ ही धान, उडद, सरसों, आदि फसलों का समर्थन मूल्य बढाने ग्राम इदागांव में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के उप शाखा खोलने व उदंती अभ्यारण्य के गांव में पेयजल, स्वास्थ्य शिक्षा सडक, जैसे, बुनियादी सुविधाए नही मिलने से ग्रामीणो को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। इन सभी मांगो को लेकर क्षेत्रवासियों द्वारा 18 नवम्बर को मैनपुर में उग्र धरना प्रदर्शन रैली का आयोजन किया गया है जिसमें कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए पुरा रैली का आयोजन किया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *