नेशनल हाईवे 130 गरियाबंद मैनपुर में सीमेंट से भरा ट्रक में लगी भीषण आग
- दो घंटे बाद पहुंचा फायर बिग्रेड की गाड़ी
- शेख हसन खान
गरियाबंद:- भिलाई से 650 बोरी सीमेंट भरकर ओडिसा के धरमगढ़ जा रहे ट्रक में गरियाबंद से 10 किलोमीटर दूर कोडोहरदी व उर्तुली घाटी के बीच अचानक सीमेंट से भरे ट्रक में आग लग गई ।

भिलाई से धरमगढ़ उड़ीसा जा रही एक ट्रक में आग टायर के गर्म होने से लगी आग

बीच सड़क में सीमेंट से भरी ट्रक में आग लगने की वजह से घटना स्थल के दोनों ओर कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लाइन लग गई हजारो लोग जंगल के अंदर परेशान हो रहे हैं पर आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी दो घंटा लेट से 1 बजे की आसपास पहुंची तक कही जाकर आग पर काबू पाया गया। तब तक ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गई. और सीमेंट भी खराब हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही गरियाबंद के उप पुलिस अधीक्षक सन्तोष महतो दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुचकर लोगो को ट्रक के पास जाने से मना कर रहे थे। और लगभग 1:30 बजे के आसपास आग पर काबू पाया गया है!
