Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

न्यायधानी बिलासपुर पुलिस कप्तान की एक नई पहल साइबर क्राइम से बचाव के लिए चलाया जा रहा है जनजागरूकता अभियान

1 min read

Bilaspur

सायबर मितान अभियान को आम जनमानस तक पहुचाने लिए जिले के सभी थाना के थाना प्रभारी पूरी मुस्तेदी के साथ जुट गये है.. जिसके बाद जिले के सभी थानेदारों द्वारा अपने-अपने थानों के अंतर्गत आने वाले इलाकों में लोगों को एकत्रित कर साइबर क्राइम और उनसे बचाव हेतु उपायों की जानकारी जनता को दी जा रही है.

इसी सबंध  में आज सरकंडा थाना के अन्तर्गत सायबर मितान जन जागरूकता अभियान के तहत सरकंडा थाना के टीआई शानिप रात्रे के नेतृत्व में तीन जगहों पर ट्रेनिंग आयोजित की गई इस कार्यक्रम में बंधवापारा की महिला समूह शामिल रहीं.. इसी के साथ संस्था आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी के समस्त सदस्यगण अरुणिमा मिश्रा, लक्ष्मी मिश्रा, सुनील राजपूत, हिमांशु कश्यप, अनिल यादव, नंदा धुरी, सपना सराफ, मुरारी धीवर साइबर रक्षक भव्या शुक्ला और दिक्षा तिवारी उपस्थित रहे.

बिलासपुर पुलिस के द्वारा सायबर मितान मिशन की शुरुआत की गई है जिसमें की आमजनों को जागरूक करने व उन्हें सतर्क बनाने के लिए मुहिम चलाई जा रही है.. इसके साथ ही सायबर क्राइम से बचने हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजन भी किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *