लक्ष्मी पूजा के अवसर पर ग्राम अमाड़ में रात्रि कालीन डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
1 min read- रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
ब्लॉक मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर उदंती अभयारण्य क्षेत्र के ग्राम अमाड़ में दीपावली लक्ष्मी पूजा के अवसर पर नवयुवक मंडल द्वारा रात्रि कालीन डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अंचल के कलाकारों सहीत उड़ीसा के कलाकार भी भाग लिये। डीजे डांस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार आदर्श डांस ग्रुप घटौद, द्वितीय पुरस्कार गोना डांस ग्रुप, एवं तृतीय पुरस्कार चंदाहांडी उड़ीसा डांस ग्रुप ने लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा संघर्ष मोर्चा गरियाबंद जिलाध्यक्ष युमेन्द्र कश्यप शामिल हुए। श्री कश्यप ने कहा कि हमारे क्षेत्रों में कलाकारों की कोई कमी नहीं है।
इस तरह का कार्यक्रम प्रत्येक गांव में होनी चाहिए इससे हमारे क्षेत्रीय कलाकारों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा साथ ही साथ एकता और अखंडता भी बना रहेगा। क्षेत्रीय कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए मैं हर प्रकार से सहायता करने के लिए आगे रहूंगा।
इस मौके पर प्रमुख रूप से युमेन्द्र कश्यप जिलाध्यक्ष युवा संघर्ष मोर्चा गरियाबंद,ग्राम पंचायत अमाड सरपंच पुस्तम सिंह मांझी,गोपाल सिंह नेताम, बली राम सोरी, डोमार सिंह झाकर, कैलाश नाग पंच, डोमानी बाई सोरी पंच, हीरा बाई पंच, मदन यादव , पवन कुमार यादव, गोविंद यादव, आयोजक समिति नवयुवक मंडल के अध्य-महेंन्द्र सोरी सचिव-धनशिंह नागेश सा सचिव- कुमारी पवित्रा सोरी
सदस्य हरेश यादव, अमर लाल, टैंको नेताम, कुमारी रमशिला नेताम, डोमेंद्र नेताम, भोजलाल राजकुमार, बिर्धन साय ओंटी, कोमल साय ओंती, कमलेश कुमार यादव, पिलाराम नाग, युवा संघर्ष मोर्चा से कौशल कश्यप, संजय कश्यप सहित बड़ी संख्या में आसपास के गांव के ग्रामीण उपस्थित रहे।