Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अवैध देशी कट्टा के साथ दीगर जिले का एक व्यकित् गिरफ्तार

1 min read
  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
  • जिला कोरबा के सातीर आरोपी चिना पांडे का है सहयोगी
  • गंभीर घटना घटित करने के फिराक में था आरोपी।
  • पुलिस पार्टी को देखकर लहराने लगा आम जगह पर कट्टा

विवरण– आज दिनांक 21/08/2021 को पेट्रोलिंग दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति जिला अस्पताल गरियाबंद के आस पास अवैध रूप से कब्जा में कट्टा लेकर घुम रहा है।श कि सूचना से वरिष्ट अधिकारी को अवगत कराया गया बाद पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री पारूल माथुर के निर्देशन श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर, संतोष महतो एवं अनुविभागिय अधिकारी संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में नवीन थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम को निर्देशीत किया गया जो थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम, गवाहों के मौका पहुंचकर घेराबंदी किया।

जहां जिला अस्पताल गरियाबंद पास मिश्रा चाय ठेला पास एक व्यक्ति संदीग्ध हालत में पाया गया जो पुछताछ पर पुलिस पार्टी को डराने के लिये अपने कब्जे में रखे कट्टा को लहराने लगा तब पुलिस द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुये उक्त व्यक्ति को पकडकर पुछताछ किये जो अपना नाम सुमीत कुमार चौधरी पिता मुरारी चौधरी उम्र 21 वर्ष साकिन B1-43 गरूड नगर, वार्ड नं 6 दीपका थाना दीपका जिला कोरबा निवासी बताया जो अवैध रूप से कट्टा रखे पाये जाने एवं सार्वजनीक जगह में लहराते पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध धारा 25,27 आयुध अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम सउनि प्रहलाद ठाकुर प्रआर अंगदराव आरक्षक- यादराम ध्रुव, जयप्रकाश मिश्रा, चुणामडी देवता, सुसील पाठक, दीप्तनाथ प्रधान, अवध पटेल, डिलोचन रावटे, सतीष साहू, भुषण नागेश, रोहित साहू का सराहनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी- सुमीत कुमार चौधरी पिता मुरारी चौधरी उम्र 21 वर्ष साकिन B1-43 गरूड नगर वार्ड नं 6 दीपका थाना दीपका जिला कोरबा

जप्त सपत्ती – एक नग देशी कट्टा,एक नग मोबाईल,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *