राहुल गांधी के साथ धक्कामुक्की एसपीजी सुरक्षा हटाने का एक नमूना, एसपीजी सुरक्षा बहाल की जाए कभी भी हो सकती है अनहोनी: विनोद
1 min read- प्रधानमंत्री को चिट्ठी
रायपुर 3 अक्टूबरl पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष तथा सांसद वायनाड श्री राहुल गांधी के साथ 1 अक्टूबर को हाथरस में हुई धक्का मुक्की की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुये विनोद तिवारी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर राहुल गांधी जी की एस.पी.जी. सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने की मांग की है
प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि 1 अक्टूबर को हुई घटना में इस आशंका को बल दिया है कि उन पर कभी भी बड़ी आसानी से जानलेवा हमला हो सकता है।
उन्होंने पत्र में लिखा कि 1 अक्टूबर 2020 को हाथरस में उनके दौरा के दौरान उत्तर प्रदेश की पुलिस उन्हें हाथरस जाने से रोकने के प्रयास में थी, इस दौरान माननीय सांसद की सुरक्षा व्यवस्था बुरी तरह टूट गई तथा पुलिस द्वारा उनके साथ की गई धक्का मुक्की के दौरान वे गिर पड़े। उक्त घटना से स्पष्ट है कि माननीय सांसद राहुल गांधी की जान को खतरा है तथा ऐसी घटनाओं के दौरान कोई भी उनके पास पहुंचकर उन्हें चोट पहुंचा सकता है तथा उन पर जानलेवा हमला तक होने की संभावना है। पत्र आज स्पीड पोस्ट रायपुर के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को भेजा गयाl
विनोद तिवारी
9406300000