Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर जनपद पंचायत में अजीबो गरीबों मामला आया सामने

  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
  • ग्राम पंचायत बुरजाबहाल में चोरी हो गई नाली और कूडेदान मामले की शिकायत करने थाने पहुंचे ग्रामीण
  • शिकायत को लेकर दर्जनों ग्रामीण आज शनिवार को मैनपुर जनपद पंचायत में भी पहुंचे

मैनपुर – गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बुरजाबहाल में अजीबों गरीबो मामला सामने आया है ज़हां नाली और कुडेदान की चोरी हो गया है, जिसकी शिकायत करने ग्रामीण थाने पहुंचे और मामले पर एफ.आई.आर. करने के लिए थाना प्रभारी को आवेदन भी दिया गया है। थाना प्रभारी द्वारा ग्रामीणों को मामले की शिकायत जनपद पंचायत मैनपुर में करने की सलाह दी गई। आज शनिवार को बडी संख्या में ग्राम पंचायज बुरजाबहाल के ग्रामीण मामले की शिकायत करने जनपद पंचायत मैनपुर पहुच मुख्यकार्यापालन अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच किये जाने की माग किया है।

ज्ञात हो जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बुरजाबहाल में ग्राम पंचायत द्वारा बकायदा शासकीय रिकार्ड में 40 हजार रूपये की कुडादान का निर्माण किया गया है और लगभग 03 लाख रूपये की नाली निर्माण किया गया है लेकिन मौके पर न तो कुडादान है और न ही नाली है जिसके कारण ग्राम पंचायत बुरजाबहाल के ग्राम पंचायत के पंचो व ग्रामीणाें ने गांव में नाली और कुडेदान की चोरी होने की शिकायत लेकर थाने पहुंच गये, ज़हां उन्हे थाना प्रभारी द्वारा समझाया गया मामला निर्माण कार्य से सबंधित है और यह मामला जनपद पंचायत के अंतर्गत आता है।

इसलिए मामले की शिकायत मैनपुर जनपद पंचायत में करने की सलाह दी, इसके पश्चात आज शनिवार को लगभग 65 किलोमीटर दुर से दर्जनों ग्रामीण व ग्राम पंचायत के पंच मैनपुर जनपद पंचायत मामले की शिकायत करने पहुचे थे। ग्राम पंचायत बुरजाबहाल के पंच नरसिंह सोरी, भक्ति सोरी, नीलम जगत, केशर नागेश, वरिष्ठ नागरिक रामधर नागेश, बीरसिंह बघेल, केशरी साहू ने बताया कि ग्राम पंचायत बुरजाबहाल में सरपंच और सचिव द्वारा लाखों रूपये की लागत से नाली व कुडेदान का निर्माण किया गया है, लेकिन मौके पर कुछ भी निर्माण कार्य नही किया गया है। इसलिए नाली और कुडेदान की चोरी की एफ.आई.आर. दर्ज कराने थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में बताया गया है कि उनके गांव में बनाई गई नाली और कुडेदान चोरी हो गया है, जिसकी तलाश के पुलिस की मदद् चाहिए संभवता यह पहला मामला होगा कि जब सरकारी धन से बनाये गये निर्माण कार्य को ढुढने के लिए पुलिस की मदद् मांगी गई है।

ग्रामीणों ने बताया कि 14 वें वित्त मद से पिछले साल 06 जून को नाली निर्माण की ऐंवज में ईमारती ट्रेडर्स को 1 लाख 56 हजार रूपये का भुगतान किया गया है, पंचायत रिकार्ड में बताया गया है कि यह भुगतान छबीराम के घर से ईमली पेड देवगुडी से नाला तक नाली निर्माण किया गया है ऐसे ही 40 हजार का भुगतान पुनीतराम सिन्हा के फर्म को कुडेदान निर्माण के लिए खरीदे गये। मटेरियल के लिए किया गया है पर वह दोनो ही निर्माण कार्य नहीं किये गये हैं। ग्रामीणाें का आरोप है जब ग्रामीण ग्राम पंचायत के सरपंच प्रमिला नेताम और ग्राम पंचायत के सचिव उपेन्द्र नेताम को निर्माण कार्य दिखाने कहा गया, तो वह आना कानी करते रहे। फिर मामले की शिकायत करने ग्रामीण थाना पहुंचे उसके बाद आज मैनपुर जनपद पंचायत पहुंचे थे। ग्रामीणाें का आरोप है फर्जी प्रस्ताव के आधार पर सरपंच सचिव द्वारा सरकारी राशि का आहरण किया गया है, और जब काम ही नहीं हुआ है, तो इंजीनियर और संबधित एसडीओ द्वारा कैसा कार्य का मुल्यांकन हो गया, साथ ही इस मामले में जनपद पंचायत द्वारा चेक काटने को लेकर भी ग्रामीणों ने आपत्ती जाहिर किया है। ग्रामीणाें ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच किया जाए और भी कई मामले खुलेंगे। 23 फरवरी 2021 को कुडदान के लिए 40 हजार रूपये, 06 जून 2020 को नाली निर्माण के लिए 1लाख 56 हजार 805 रूपये इसी तरह 18 मार्च 2021 को फिर नाली निर्माण के लिए 75 हजार रूपये और 16 मार्च 2021 को नाली निर्माण के लिए 75 हजार रूपये का आहरण किया गया है, लेकिन शासकीय राशि आहरण करने के बाद पैसा का गबन कर लिया गया है और नाली निर्माण, कुडेदान निर्माण नही किया गया है।

ग्राम पंचायत बुरजाबहाल के पंच नरसिह सोरी, भक्ती सोरी, नीलम जगत, चैतन नागेश, कामधर नागेश बिरसिंह बघेल, केशरी साहू, डालिमो नागेश, चुडामणी नागेश, अमरसिंह नागेश, निर्भय पटेल, नरेश नागेश, अर्जुन नागेश, नकुल नागेश, बलदेव, भीष्म, लखन साहू, जितेन्द्र नागेश, टंकधर, प्रेमलाल, जयराम, अंकालूराम, मोहन, महेश्वर, रविलाल, दीपंचद, जयपाल नागेश, त्रिलोचन, आदि ने लिखत में शिकायत करते हुए मांग किया है कि ग्राम पंचायत बुरजाबहाल के सरपंच एंव सचिव द्वारा बिना निर्माण कार्य किये फर्जी रूप से शासकीय राशि का आहरण कर गबन किया गया है। इस मामले में निष्पक्ष जांच करने की मांग की गई है।
क्या कहते है ग्राम पंचायत के सचिव
इस सबंध में चर्चा करने पर ग्राम पंचायत बुरजाबहाल के सचिव उपेन्द्र नेताम ने बताया कि नाली निर्माण और कुडेदान के लिए राशि आहरण किया गया है, लेकिन कोरोना काल के चलते निर्माण कार्य नही हो पाया है, निर्माण कार्य करवाया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *