अंतर्राज्यीय लूटेरा गिरोह का पर्दाफाश, 5 आरोपी, एक नाबालिग सहित कुल 6 लूटेरे गिरफ्तार, चोरी की मोटर सायकल से करते थे लूट
1 min read- शिखा दास, महासमुंद
- थाना कोमाखान क्षेत्र में किसान को बनाया था अपने लूट का शिकार।
- आरोपियों के पास से 1 नग देशी कट्टा मय कारतूस व धारदार हथियार, लूटी गई रकम व भारी मात्रा में लूट के मोबाईल व 4 मोटर सायकल भी जप्त।
- सीमावर्ती क्षेत्र का उठाते थे फायदा।
जैसा की आप लोगो को विदित हो कि दिनांक 15.01.2021 को एक किसान अपने धान बेचने की रकम को सहकारी बैंक कोमाखान से 49,000 रूपयें निकाल कर अपने घर जा रहा था। जिसें अज्ञात आरोपियों ने रास्ते में रूपयें को लूट कर भाग गये थे। जिसपर प्रार्थी परमानंद साहू पिता रमेश साहू उम्र 50 वर्ष सा0 ग्राम टेंगराही चैकी टूहलू थाना कोमाखान निवासी ने थाना कोमाखान आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15.01.2021 को जिला सहकारी बैंक कोमाखान पैसा निकाले आया था। 49,000 रूपयें बैंक से निकाल कर अपने पेंट के दाहिने जेब में रखकर दोपहर 02ः30 बजें के बीच बैंक से अपने घर टेंगराही मोटर सायकल से जा रहा था, धौराभाठा मोड़ के पास दो मोटर सायकल में सवार अज्ञात व्यक्ति छुरा जाने का रास्ता पूछने पर उनको रास्ता बताया।
तब वे लोग तुम कहा जाओंगे कहकर पूछने पर मैं टेंगराही जाउंगा बोला तब वे लोगे कुछ दूर प्रार्थी के साथ चले और थोड़ी आगे जाने के पश्चात आगे बढ़ गयें व धौराभाठा व टेंगराही की बीच जंगल में चढ़ाई के पास प्रार्थी को रोककर मोटर सायकल के चाबी को निकालकर एक व्यक्ति हाथ को पकड़ा और एक व्यक्ति मुह को दबाकर अन्य व्यक्ति पेंट में रखे रूपयें को निकालकर लूट कर ले गया। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना कोमाखान में अपराध क्र0 10/21 धारा 392 भादवि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
जैसे ही घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को प्राप्त हुई पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलें के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना/चैकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रांगर्त अज्ञात आरोपियों को पकड़ने हेतु नाकेबंदी करने निर्देशित किया गया। जिसपर क्षेत्रों में नाकेबंदी की कार्यवाही की गई तो घटना दिनांक को आरोपी का कोई पता नही चला। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये थाना कोमाखान एवं सायबर सेल टीम को आरोपी की पता तलाश करने हेतु चार टीम का गठन किया। जिसमें टीम 01 का उनि0 संजय राजपूत प्रभारी सायबर सेल, टीम 02 का उनि0 उमाकांत तिवारी थाना प्रभारी कोमाखान, टीम का 03 सउनि0 नवधाराम खाण्डेकर, टीम 04 का सउनि0 रनसाय मिरी द्वारा नेतृत्व किया जा रहा है।
सभी टीम को अलग-अलग दिशाओं में तकनीकि सहायता के मदद से आदतन अपराधियों के बारे में जानकारी एकत्र करने, शराब भट्टी के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों में नजर रखने, सरहदी जिला एवं बार्डर से जानकारी एकत्र करने, घटनास्थल के आसपास के ग्रामवासिओं व राह गिरोह से पूछताछ करने का दायित्व दिया गया। टीम प्रभारियों को छोटी सी छोटी जानकारी एकत्रित कर अज्ञात आरोपियों तक पहुचने हेतु हरसंभव प्रसाय करने निर्देशित किया गया। सायबर सेल की टीम द्वारा मुखबीरों को सक्रिय कर एवं तकनीकी सहायता के मदद् से आरोपी के बारे में पतासाजी की जा रही थी। इसी बीच मुखबीरों से टीम को सूचना प्राप्त होने लगी।
मुखबीरों एवं आम जनता से प्राप्त सूचना की तस्दीक सायबर सेल की टीम द्वारा लगातार दिन-रात किया जा रहा था। पुलिस टीम को घटना स्थल छत्तीसगढ़ एवं ओड़िसा राज्य के सरहदी होने के कारण काफी परेशानी हो रही थी। इसी बीच मुखबीर से सूचना मिली की रूपेश सा0 टेलकोबेड़ा प्रार्थी के बताये हुलियें के अनुसार संदिग्ध लग रहा है और भारी मात्रा में रूपयें खर्च कर रहा है, सूचना पर संदेही रूपेश को पता तलाश कर दिनांक 19.01.21 को सायबर सेल की टीम एवं थाना कोमाखान द्वारा पकड़ा गया। जिसें पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गयां जिसपर संदेही अपने साथी विद्या, दुर्गेश, अनुप, त्रिलोकी, तोषराम साकिनान ठेलकोबेड़ा एक साथ मिलकर घटना को अंजाम देना बताया गया। आरोपी रूपेश के निशानदेही पर उपरोक्त आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया।
आरोपी रूपेश, विद्या, दुर्गेश, अनुप, तोषराम, एक नाबालिक ने एकराय होकर बैंक से पैसा लेकर जाने वालो को लूटने की योजना बनाकर बिना नंबर एच.एफ. डिलक्स मोटर सायकल में दुर्गेश , त्रिलोक एवं मो0सा0 विक्रांत में अनुप, विद्या, तोष बैंठ कर जिला सहकारी बैंक कोमाखान आयें 15-20 मिनट इंतजार किया उसी बीच एक व्यक्ति को पैसा गिनकर जेब में कर अकेले जाते देखा। जिसका पीछा कर रास्तें में रोककर छुरा जाने का रास्ता पूछकर उसका पीछ करते हुये ग्राम धौराभाठा हनुमान मंदिर के पास सुनसान जगह पर रोककर 49000 रूपयें को लूट लेना बताये और लूट के रकम को आपस में बांट लेना बताये। आरोपियों से बारीकी से पूछताछ करने पर सभी आरोपियों द्वारा बताया गया कि सभी आरोपी एक दूसरे के मित्र है। खरियार रोड़ में किराना दुकान, कपड़ा दुकान, फैंसी दुकान में मजदूरी का का करते है। दुकानो का सप्ताहिक अवकाश शुक्रवार होने के वजह से खाली रहते है और इधर-उधर घुमते रहे है। आरोपियों का उंची शान-शौवकत होने के वजह से गई जगहो पर अपराध घटना को अंजाम दियंे है।
- तेन्दकोना रोड़ से दो-तीन माह पूर्व मो0सा0 से अकेले आ रहे व्यक्ति को रोककर उसके जेब से एक मोबाईल लूटलेना।
- टेमरी बिंदराव पतेरापाली रोड़ से एक-दो माह पूर्व सायकल से जा रहे एक व्यक्ति को पकड़कर 01 नग मोबाईल लूट लियें।
- टेमरी नाका के आगे एक माह पूर्व एक रेंजर सायकल से जा रहे व्यक्ति से 01 नग मोबाईल लूट लियें।
- सेदभाठा बस्ती को आये जयंती के दिन नाचा देखकर आये से पैदल चलते व्यक्ति आय रहा था उसके रोककर मोबाईल लूट किये।
- भटगावं कोमाखान दिनांक 24.12.20 को नाचा देखने गये जहाॅ से एक पेशन प्रो मोटर सायकल चोरी कर लिये।
- तेन्दूकोना सिकारीपाली रोड़ से एक माह पूर्व रात्रि करीबन 08ः00 बजें एक व्यक्ति मो0सा0 से आ रहा था जिसें रोककर पर्स और मोबाईल लूट लिये।
- बटोरा कसेकेरा के आये बकमा रोड़ से एक माह पूर्व एक सायकल वाला आ रहा था उसके रोककर 01 नग मोबाईल लूट लिये।
- सलीहा आमसेना में आये एक सप्ताह पूर्व एक सायकल वाले को रोककर उसका मोबाईल लूट लिये।
- सुवरमाल देवरी बाघामुड़ा रोड़ से एक-दो माह पूर्व रात्रि करीब 08ः00 बजें एक मोटर सायकल वालो को रोककर उसका मोबाईल लूट लियें।
- बाराडेरा (मंदिर हसौद रायपुर) से दिनांक 27,28.12.2020 को नाचा देखने गये थे वहा से एक एच0एफ0 डिलक्स मोटर सायकल चोरी कर ले गये थे।
- परकोड़ रोड़ से एक माह पूर्व एक मो.सा. वाले को रोककर उसका मोबाईल लूट लियें।
- पतेरापाली के आगे एक-दो माह पूर्व एक दूध वाले को रोककर नगदी 1900 रूपयें को लूट लियें थे।
- ठेलकोबेड़ा दिनांक 24.12.20 को एक व्यक्ति से एक नग मोबाईल लूट लियें।
- बोईरगांव के आगे दिनांक 15.12.20 को एक व्यक्ति को मोबाईल लूट लियंे।
- बकमा रोड़ से दिनांक 10.12.20 को एक व्यक्ति एक नग मोबाईल लूट लियें।
- देवरीबांस कांटा से एक टी.व्ही.एस. मोटर सायकल चोरी किये। चोरी के मोटर सायकल एवं लूट के मोबाईलों को आपस में बटवारा कर स्वयं के उपयोग में लाना बतायें। आरोपियों के निशानदेही पर आरोपी रूपेश जोशी पिता पुनू राम जोशी उम्र 22 वर्ष सा. ठेलकोबेड़ा थाना खरियार रोड़ जिला ओड़िसा के कब्जे से 01 देशी कट्टा 315 बोर, 02 नग जिन्दा कारतूस 315 बोर, लूट के नगदी रकम 8,200 रूपयें एवं चोरी का एक एच0एफ0 डिलक्स मो0सा0 कीमती 40,000 रूपयें, एक चोरी का पेशन प्रो मो0सा0 30,000 रूपये। एक कत्था रंग लूट का मोबाईल कीमती 9000 रूपये कुल कीमती 84,000 रूपयें। आरोपी तोष राम पिता धन्नू उम्र 20 वर्ष सा. ठेलकोबेड़ा थाना खरियार रोड़ जिला ओड़िसा के कब्जे से 01 नग चाकू, लूट के नगदी रकम 8300 रूपयें, एक रीयल-मी कम्पनी का मोबाईल कीमती 5000 रूपयें, एक मोबाईल स्टार कम्पनी का कीमती 6000 रूपयें, घटना में प्रयुक्त एक बिना नम्बर ग्लैमर मोटर सायकल कीमती 20,000 रूपयें कुल कीमती 39,300 रूपयें। आरोपी दुर्गेश पिता हिरासिंग उम्र 19 वर्ष सा. ठेलकोबेड़ा थाना खरियार रोड़ जिला ओड़िसा के कब्जे से 01 नग चाकू लूट के नगदी रकम 8300 रूपये, एक नाम रीयल-मी कम्पनी का मोबाईल कीमती 6000 रूपयें, एक रेडमी कम्पनी का मोबाईल कीमती 6000 रूपये कुल कीमती 20,300 रूपये। आरोपी विद्या पिता भनसराम उम्र 19 वर्ष सा. ठेलकोबेड़ा थाना खरियार रोड़ जिला ओड़िसा के कब्जे से 01 नग चाकू, लूट की नगदी रकम 8700 रूपयें, एक रेडमी कम्पनी को मोबाईल कीमती 5000 रूपये कुल कीमती 13,700 रूपयें। आरोपी अनुप पिता प्रेम सिंह उम्र 20 वर्ष ग्राम कोदोमेरी थाना खरियार रोड़ जिला ओड़िसा के कब्जे से 01 नग चाकू, लूट की रकम 7800 रूपयें, दो विवो कम्पनी का मोबाईल कीमती 12000 रूपयें कुल कीमती 19,800 रूपयें। एक नाबालिक आरोपी के कब्जे से 01 नग चाकू, लूट के रकम 3500 रूपये को जप्त कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से लूट के कुल 44,800 रूपयें बरामद हुआ तथा 4,200 रूपयें को खाने-पीने में खर्च कर देना बतायें है। आरोपिगण कुल 17 स्थानों पर लूट एवं चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। अधिकांश मामलो में मोबाईल लूट की घटना शामिल है। जिसकी सूचना पुलिस को प्राप्त नही होने व आरोपीगण घटना कारित कर ओड़िसा भाग जाने के वजह पहचान नही हो पा रही थी। आरोपियों के संबंध में आसपास के जिला एवं ओड़िसा राज्य से सम्पर्क को इनके इतिहास को खंगाजा जा रहा है निश्चित ही सायबर सेल की टीम एवं थाना कोमाखान पुलिस के लिए यह एक बड़ी चुनौती एवं सफलता है जो घटना के बाद लगातार दिन-रात छोटी सी छोटी जानकारी एकत्र कर उसपर कार्य कर आरोपी को पकड़ने सफलता हासिल किये है। यदि आरोपियों को पकड़ा नही जाता तो और भी इस तरह की घटनाऐं घटित हो सकती थी, चुंकि इन दिनों किसानो को उनकी धान बिक्री की रकम वितरण हो रहा है आम जनता से मीडिया के माध्यम से अपील की जाती है कि बैंक से अपने रकम ले जाने में सावधानी बरते। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) सुश्री लितेश सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी कोमाखान उनि0 उमाकान्त तिवारी, सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, सउनि0 नवधाराम खाण्डेकर, सउनि रनसाय मिरी, प्रआर0 प्रकाश नंद, श्रवण कुमार दास, मिनेश धु्रव, प्रवीण शुक्ला आर0 कामता आवड़े, छत्रपाल सिन्हा, विरेन्द नेताम, अजय जांगड़े, रवि यादव, दिनेश साहू, चम्पलेश ठाकुर, शुभम पाण्डेय, पियुष शर्मा, लाला कुर्रे, थाना कोमाखान टीम संतोष सवंरा, सुनील यादव, कृष्णा पटेल, मनोरथ दीवान के द्वारा की गई है।
गिरफ्तार आरोपी –
- रूपेश जोशी पिता पुनू राम जोशी उम्र 22 वर्ष सा. ठेलकोबेड़ा थाना खरियार रोड़ जिला ओड़िसा।
- तोष राम पिता धन्नू उम्र 20 वर्ष सा. ठेलकोबेड़ा थाना खरियार रोड़ जिला ओड़िसा।
- दुर्गेश पिता हिरासिंग उम्र 19 वर्ष सा. ठेलकोबेड़ा थाना खरियार रोड़ जिला ओड़िसा।
- विद्या पिता भनसराम उम्र 19 वर्ष सा. ठेलकोबेड़ा थाना खरियार रोड़ जिला ओड़िसा।
- अनुप पिता प्रेम सिंह उम्र 20 वर्ष ग्राम कोदोमेरी थाना खरियार रोड़ जिला ओड़िसा।
06 एक नाबालिक।
- जप्त सम्पत्ति –
- 01 लूट का नगदी रकम 44,800 रूपयें।
- घटना में प्रयुक्त हथियार 01 नग देशी कट्टा 315 बोर एवं 02 नग जिन्दा कारतूस 315 बोर, 05 नग चाकू।
- घटना में प्रयुक्त एवं चोरी के 04 नग मोटर सायकल।
- कुल 11 नग मोबाईल विभिन्न कम्पनियों का। कुल मशरूका जप्त 1,80,600 रूपयेें।