Recent Posts

December 16, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

चन्द्रमा की रौशनी में लगने वाला अनुठा मेला – चौकसील पहाड़ी में 6 अक्टूबर को होगा मेला का आयोजन

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • 5 अक्टूबर रविवार को देवी देवताओं के आगमन के साथ किया जायेगा मेला का शुभारंभ

गरियाबंद । गरियाबंद जिले के आदिवासी मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के उदंती अभ्यारण के घने जंगल के अंदर मनोरम एवं धार्मिक स्थल पहाड़ी चौकसील में हर वर्ष दशहरा के शरद पूर्णिमा पर लगने वाला मेला का शुभारंभ 05 अक्टूबर रविवार को विधिविधान के साथ किया जायेगा। दोपहर 1 बजे चौकसील गढियामाता, कुलेश्वरी माता एवं चार चौरासी गादीमाता चौकसील पहाड़ के सभी देवी देवताओं की पूजा अर्चना किया जाएगा। शाम 4ः30 से स्थानीय देवी देवताओं एवं अन्य क्षेत्रों से देवी देवताओं का आगमन स्वागत के पश्चात् सभी देवताओं का स्थापना अतिथि के रूप में पधारे झांकर बैगा, पुजारी, सिरहा एवं अन्य अतिथियों का स्वागत रात्री 8 बजे से सामाजिक प्रमुखो का विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है।

दूसरे दिन 06 अक्टूबर दिन सोमवार शरद पूर्णिमा को इस चौकसील पहाड़ी में मेला का आयोजन किया गया है। ज्ञात हो कि पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में यह पहला मेला है जो बगैर बिजली के में शरद पूर्णिमा के चन्द्रमा की रौशनी में लगता है जिसमें हजारो की संख्या में छत्तीसगढ़ ओड़िसा के लोग शामिल होने पहुंचते हैं। 06 अक्टूबर को सुबह से देवी देवताओं की पूजा अर्चना के साथ पुन्नी मेला का शुभारंभ किया जायेगा। दोपहर 12 बजे से आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा जनप्रतिनिधियों, समाज प्रमुखों का उद्बोधन तथा रात्रि 9 बजे से सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 40 कि.मी. दूर उदंती अभ्यारण के भीतर चौकसील पहाड़ी में यह मेला का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है यहां का पहाड़ी चौकोर है जहां बड़ी चट्टान पत्थर की मैदान में मेला का आयोजन किया जाता है। उपर मंदिर का भी निर्माण किया गया है। साथ ही यहां पहुचंने के लिए ग्रामीणों द्वारा स्वयं श्रमदान कर अस्थाई सड़क का निर्माण किया गया है और तो और छत्तीसगढ़ सहित ओड़िसा, बस्तर और महाराष्ट्र तेंलगाना से भी बड़ी संख्या में यहा मेला में शामिल होने लोग पहुचते है और विभिन्न धार्मिक आयोजन के साथ आदिवासी संस्कृति और परम्परा का यहां झलक देखने को मिलता है। चौकसील मेला को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी किया जा रहा है।

उक्त जानकारी आदिवासी नेता अर्जून नायक, टीकम नागवंशी, मधुसिंह ओटी, दीपक मंडावी, चन्द्र शेखर नागेश, बैजनाथ नेताम, शैलूराम नाग, करण सिंह नाग, पुजारी रमेश नेताम, जगत नेताम,बिरसिंह मरकाम,कुंवर ओटी, महेश झाकर, ईश्वर,चैनसिंह यादव, हरिश सहित क्षेत्र के लोगों ने बताया कि मेला आयोजन समिति देवगढ़ धाम बारहपाली समिति चौकसील ग्राम पंचायत कोयबा, साहेबिन कछार, इंदागांव, जागड़ा, तौरेगा, मोतीपानी, अमाड़, रक्सापथरा एवं क्षेत्रवासियों द्वारा मेला की तैयारी किया जा चूका है जहां पहुंचे हजारो श्रद्वालुओ के लिए 6 अक्टूबर मेला के दिन प्रसाद भंण्डारा की व्यवस्था भी किया गया है सड़क के साथ पार्किंग व्यवस्था किया गया है।