Recent Posts

December 16, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

वाहन अनियंत्रित होकर पलट, हादसे में 15 लोगों की मौत

Maharashtra में बीती रात jalgow जिले में एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ani के मुताबिक, बीती रात जलगांव जिले के यावल तालुका में किंगान गांव के पास एक वाहन के पलट जाने से 15 लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, पपीते से भरा ट्रक धुले से रावेल की तरफ जा रहा था। तभी किंगान गांव के पास के हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया है। हादसे किस वजह से हुआ है, यह अभी पता नहीं लग सका है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि 12 फरवरी यानी शुक्रवार की सुबह तड़के महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में एसयूवी और ट्रक के बीच भीषण टक्‍कर हो गई थी। इस हादसे में एक लड़की समेत 4 लोगों की मौत हो गई थी और दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए थे। यह हादसा सांगोला-पंढरपुर के कसेगांव के पास हुआ था।

पंढरपुर तहसील पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर किरण अवचर ने कहा था कि हादसे में मरने वाले और घायल कोल्हापुर जिले के चंदगढ़ तहसील के रहने वाले थे। वे पंढरपुर में भगवान विठ्ठल के ‘दर्शन’ करने जा रहे थे। एसयूवी में कुल 16 लोग सवार थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *