आजम खां पर YOGI WAR , घोषित हो जाएंगे भूमाफिया
1 min readरामपुर/ lucknow, uttar prdesh news-। UP CM Aditiynath yogi–जिला प्रशासन ने आजम खां को भूमाफिया घोषित करने की तैयारी शुरू कर दी है।
जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार का कहना है कि पहले सरकारी जमीन पर और अब 26 किसानों की जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। पूर्व सीओ सिटी आले हसन खां की पत्नी सबीना हसन और छोटे बेटे जुनैद हसन ने मीडिया से बात की। उन्होने कहा कि आले हसन खां ने 35 सील पूरी ईमानदारी से पुलिस में सेवा की। उन्हे बहादुरी का मेडल भी मिला। अब उन्हे बिना वजह परेशान किया जा रहा है।
रात एक बजे उनके घर पर 16-17 गाड़ी पुलिस पहुंची। 20 बाइक पर भी पुलिस कर्मी सवार थे। दोपहर में भी भारी पुलिस फोर्स पहुंची । उन्होने कहा कि उनके बेटे वसीम को पुलिस पकड़कर ले गई। यह भी नहीं बताया कि क्यों पकड़ा जा रहा है। उन्हे नहीं मालूम कि उनका बेटा कहां पर है। सरकार उन्हे इंसाफ दिलाए।
जांच में सही पाए जाने पर रिपोर्ट कराई गई है। इन्हें भूमाफिया पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। आज भी भू अभिलेखों में किसानों का ही नाम दर्ज है और इनकी जमीन यूनिवर्सिटी के अंदर है। दूसरी ओर सभी 26 किसान भी अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए अजीमनगर थाने में तहरीर दे रहे हैं। इनकी रिपोर्ट भी दर्ज की जाएगी।
डीएम से शिकायत करने वाले किसानों में आलियागंज के किसान मोहम्मद अली, नसीम, अबरार हुसैन, असरार हुसैन, जुम्मा, नामे अली, नजाकत, अब्दुल रहमान, कल्लन, शरीफ अहमद, जमील अहमद, शायदा, अहमद नबी, शरीफ मोहम्मद, बन्ने अली, रियाजुल नबी, नासिर, जाकिर, रेशमा, भुल्लन, मोहम्मद हनीफ, मोहम्मद यासीन, मोहम्मद मुस्तकीम, मोहम्मद नईम, अब्दुल वहीद, रईस अहमद व जरीफ अहमद शामिल हैं।
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता शुक्रवार को भी रामपुर पब्लिक स्कूल की सुरक्षा में जुटे रहे। रामपुर विकास प्राधिकरण ने स्कूल भवन को ध्वस्त करने के लिए परसों नोटिस जारी कर दिया था। इसपर सपाइयों ने 24 घंटे स्कूल भवन की सुरक्षा शुरू कर दी है। शुक्रवार को वीरेंद्र गोयल के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता स्कूल भवन में बैठे रहे। आरडीए ने स्कूल भवन का नक्शा पास न होने पर ध्वस्तीकरण के आदेश जारी किए हैं।इनमें अनुसूचित जाति के लोगों की जमीन बिना परमीशन के खरीदने और सरकारी जमीन को उनके बदले में अनुपयोगी जमीन देने के आरोप हैं। अभी इन मामलों में सुनवाई चल रही है। 29 मई को भी आजम खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। उसमें आरोप लगा था कि राजस्व टीम पैमाइश के लिए यूनिर्विसटी पहुंची तो उसका विरोध किया गया। आरोप है कि नदी की जमीन पर कब्जा है। अब जो मुकदमा दर्ज हुआ है, उसमें 26 किसानों की जमीनें कब्जाने का आरोप है।
मोहम्मद अली जौहर यूनिर्विसटी की जमीन को लेकर आजम खां के खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज होते रहे हैं। पिछले साल राजस्व परिषद में भी 14 मुकदमे दर्ज हुए थे।