Recent Posts

February 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आम आदमी पार्टी रायपुर पश्चिम विधायक प्रत्याशी नंदन सिंह ने जनसंपर्क कर मांगा जन समर्थन

  • विगत कई वर्षों से यहां भाजपा और कांग्रेस की सरकार है जो आज तक सिर्फ और सिर्फ लोगों को झूठे वादे करके छला है

रायपुर।आम आदमी पार्टी के रायपुर पश्चिम विधायक प्रत्याशी नंदन सिंह के द्वारा आज रामनगर कर्मा चौक, गोकुल नगर में जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से लगातार क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर मांगा रहे आशीर्वाद।

रायपुर पश्चिम विधानसभा के आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी कहा कि क्षेत्र और पूरे प्रदेश में जिस प्रकार से क्षेत्र में भ्रष्टाचार, महिलाओं में असुरक्षा एवं क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के अभाव से यहां पर लोगों को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। विगत कई वर्षों से यहां भाजपा और कांग्रेस की सरकार है जो आज तक सिर्फ और सिर्फ लोगों को झूठे वादे करके छला है। यहां पर आम आदमी गरीब मजदूर आज मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं और लगातार हमारे द्वारा जनसंपर्क कर उन्हें अपनी पार्टी की योजनाओ को बता रहे हैं। लगातार हम सभी को बता रहे हैं और पार्टी के प्रति विश्वास एक उम्मीद का वातावरण बन रहा है। निश्चित ही जिस प्रकार दिल्ली और पंजाब में आदमी पार्टी की सरकार काम कर रही है लोग बहुत उत्साहित है। आम आदमी पार्टी को पूर्ण भरोसा और विश्वास के साथ सेवा का अवसर देंगे। इस अवसर मुख्य रूप से सन्नी साहू, कुनाल गुप्ता, मिथलेश साहू, कमलेश साहू, अर्पन, चंदन सहित भारी संख्या में अन्य लोग उपस्थित रहे।