Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आस्था… चैत्र नवरात्र पर्व का 13 अप्रैल से हो रहा शुभारंभ

मैनपुर – चैत्र वासंती नवरात्र पर्व आज 13 अप्रैल मंगलवार से प्रारंभ हो रहा है जिसके लिए क्षेत्र के मैनपुर वन परिसर स्थित मां दुर्गा मंदिर, फुलझर स्थित मां भगवती मंदिर, पैरी उद्गम भाठीगढ़, बाजाघाटी मंदिर सहित सभी देवी मंदिरों में तैयारी पूरी हो चुकी है।

कोरोना वायरस प्रकोप को देखते हुए इस वर्ष भी देवी मंदिरो में मुख्य ज्योति कलश ही स्थापित कर विशेष पूजा अर्चना किया जायेगा। मां दुर्गा मंदिर के पुजारी योगेश शर्मा ने बताया कि नए विक्रम संवत 2078 व हिन्दू नववर्ष के प्रारंभ के साथ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि 13 अप्रैल को घट स्थापना अभिजीत मुहूर्त में किया जायेगा। इस वर्ष भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्य ज्योति कलश स्थापित कर नवरात्र का पर्व मनाया जायेगा और विश्व कल्याण की कामना किया जायेगा। दुर्गा मंदिर के पुजारी योगेश शर्मा ने सभी माता के भक्तों से आग्रह अपील की है कि अपने घरों में ही रहकर माता की पूजा अर्चना करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *