थाना पिथौरा सांकरा पटेवा के करीब 50 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी ने किया फ्लैग मार्च
1 min read- पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर पिथौरा अनुभाग में निकाला गया फ्लैग मार्च
- एसडीओपी पिथौरा के नेतृत्व में होली एवं शबे बारात के मौके पर शांति व्यवस्था हेतु थाना पिथौरा. सांकरा. पटेवा थाना क्षेत्र में फ्लेग मार्च
- शिखा दास, पिथौरा
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री धर्मेंद्र सिंह ( IPS) के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री आकाश राव गिरिपुंजे के मार्गदर्शन में *एसडीओपी पिथौरा श्री प्रेम साहू के नेतृत्व में थाना पिथौरा सांकरा पटेवा का संयुक्त बल दिनांक 7-8 मार्च 2023 को हिन्दुओं के पवित्र त्यौहार होली पर्व एवं दिनांक 7/3/23 को मुस्लिम समुदाय का होने वाले शबे बारात को शान्ति पुर्वक सम्पन्न कराने एवं कानून व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु थाना पिथौरा श्रेत्र के खास पिथौरा लाखागढ़ मेमरा गड़बेड़ा मुढ़ीपार लहरौद फुटगुना सोनासिल्ली एवं अन्य गांव थाना सांकरा के खास सांकरा लोहराकोट भगतदेवरी बल्दीडीह विमलपुर एवं अन्य गांव।
थाना पटेवा के खास पटेवा झलप बावनकेरा टुरीडीह एवं अन्य गांव में फ्लैग मार्च और गस्त कर सायरन बजाते पेट्रोलिंग कर आमजन को होली शान्ति पूर्वक मनाने की अपील की गयी। आमजन पुलिस के इस कार्यवाही की बहुत प्रशंसा करते हुए विश्वास दिलाये की होली एवं शबे बारात को शान्ति पुर्वक सम्पन्न कराने में पुर्ण सहयोग देंगेे।
इस दौरान थाना प्रभारी पटेवा श्री गोपाल धुर्वे, थाना प्रभारी पिथौरा श्री शिवानंद तिवारी थाना प्रभारी सांकरा श्री विनोद नेताम और करीब 50-60 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी इस फ्लैग मार्च में शामिल हुए।