Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

घरेलु वाद-विवाद पर छोटे भाई को कुल्हाड़ी से मारकर प्राण घातक हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

  • अपने छोटे के लड़के के शादी समारोह के बाद किया हमला, फरार आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया
  • थाना मैनपुर के पुलिस चौकी बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र के ग्राम खरता की घटना
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

मामला थाना मैनपुर के पुलिस चौकी बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र के ग्राम खरता का है जहां आरोपी रामदयाल गोड़ पिता सुखराम गोड़ 06 फरवरी को अपने छोटे भाई के लड़के के शादी समारोह मे शामिल होने आया था जहां शादी समारोह के दौरान घर मे वाद विवाद करने लगा जिसे उसके छोटे भाई जेठुराम द्वारा समझाने पर उससे भी वाद विवाद करने लगा। वाद विवाद के दौरान तुम्हे मारदुंगा कहकर चला गया था जो शादी समारोह के दौरान रात्रि मे पुणः वापस अपने छोटे भाई के घर आया घर मे सभी परिवार के साथ सोये थे जो 07 फरवरी के सुबह तड़के 5 बजे मै अपने छोटे भाई को बरामदे में सोते देख एवं पुराने वाद विवाद को लेकर कमरे मे रखे कुल्हाड़ी से अपने भाई के सर मे प्राण घातक हमलाकर सर मे चोंट पहुचाकर फरार हो गया।

बाद में परिजनों द्वारा उपचार हेतु प्रायवेट वाहन से जिला अस्पताल गरियाबंद मे लें जाकर भर्ती कराये कुछ देर बाद उचित उपचार हेतु रायपुर रिफर किये जिसका ईलाज जारी है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मैनपुर में अपराध क्रमांक 11/2021 धारा 307 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया है । गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा – निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर रूपेश डाण्डे के द्वारा हमराह में थाना प्रभारी थाना मैनपुर निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम तथा थाना स्टाफ के द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को ग्राम मे ही उसके घर के पास पकड़े।

जिसे पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पुछताछ करने पर बताया कि दिनांक 07.02.2021 के करीबन प्रातः 05.00 बजे मै अपने छोटे भाई को बरामदे मे सोते देख एवं पुराने वाद विवाद को लेकर मै कमरे मे रखे कुल्हाड़ी से अपने भाई के सर मे प्राण घातक हमलाकर सर मे चोंट पहुचाना बताये व अपराध स्वीकार किया गया । जिसके बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया । उक्त कार्यवाही में विवेचना अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर रूपेश डाण्डे , सहयोगी थाना प्रभारी थाना मैनपुर सत्येन्द्र सिंह श्याम , सउनि यदुराज ठाकुर , प्रधान आरक्षक नारायण ध्रुव आरक्षक सुरेश सबर , चन्द्रशेखर ध्रुव , दीपक साहु , की सराहनीय भूमिका रही ।

गिरफ्तार आरोपी का नाम – रामदयाल गोड़ पिता स्व.सुखराम गोड़ उम्र 50 साल साकिन खरता थाना मैनपुर जिला गरियाबंद ( छ 0 ग 0 )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *