Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राजीव गोद ग्राम कुल्हाडीघाट से 143 मजदूरों के अधिक पैसा का लालच देकर दूसरे प्रदेश ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार

  • थाना मैनपुर के ग्राम कुल्हाडीघाट का मामला
  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव

मैनपुर – मामला थाना मैनपुर के ग्राम कुल्हाड़ीघाट का है आवेदक प्रेमलाल ध्रुव पिता बसंत ध्रुव उम्र 45 साल साकिन जरगांव थाना छुरा हाल सचिव ग्राम पंचायत कुल्हाड़ीघाट थाना मैनपुर जिला गरियाबंद द्वारा दिनांक 01.02.2019 को थाना हाजिर आकर एक लिखित आवेदन पेश किया कि आरोपीगण 01.रहमान मोहम्मद पिता गुलाब मोहम्मद उम्र 39 साल साकिन / थाना बोडेन जिला नुआपाड़ा उड़िसा 02. चमरू बनवासी उर्फ डमरू पिता उपासु बनवासी उम्र 35 साल साकिन बैजलपुर पहरीपारा थाना सीनापाली जिला नुआपाड़ा उड़िसा के द्वारा कुल्हाड़ीघाट के आश्रित ग्रामों के 143 व्यक्तियो को काम कम और अधिक पैसा का लालच देकर बहला फुसलाकर दिगर प्रात ले गया था।

थाना मैनपुर में अपराध क्रमांक 13/2019 धारा 370(3),34 भादवि कामय कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था । गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक श्रीमति पारूल माथुर के दिशा निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंद राठौर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम एवं हमराह स्टाफ के ग्राम बैजलपुर पहरीपारा थाना सीनापाली जिला नुआपाड़ा उड़िसा घेराबंदी कर आरोपी चमरू बनवासी उर्फ डमरू पिता उपासु बनवासी उम्र 35 साल साकिन बैजलपुर पहरीपारा थाना सीनापाली जिला नुआपाड़ा उड़िसा को पकड़ा गया़ जिसे पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पुछताछ करने पर प्रकरण के पुर्व गिरफ्तार आरोपी रहमान मों0 के साथ एक राय होकर ग्राम कुल्हाड़ीघाट के 143 मजदुरों को काम कम और अधिक पैसा का लालच देकर दिगर प्रांत आन्ध्रप्रदेश ले जाने में सहयोग करना स्वीकार करने पर आज दिनांक 11.07.2021 के 15.40 बजे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।

उक्त कार्यवाही में विवेचना अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री संजय ध्रुव , सहयोगी हाल थाना इंचार्ज निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम , दिलीप सिन्हा ,चन्द्रशेखर ध्रुव , मिथलेश नागेश , विक्रम साहु, कपुर चंद नेताम ,नरेश निषाद की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *