Recent Posts

January 24, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सुपेबेड़ा में ओड़िशा प्रान्त की कच्ची शराब संग आरोपी गिरफ्तार

Accused arrested with raw liquor

मैनपुर। जिला के ग्राम सुपेबेड़ा में ओड़िसा प्रान्त की कच्ची महुआ शराब मोटरसाइकिल में परिवहन करते 90 पौज के साथ दो आरोपी गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा वेशेष अभियान उडीसा प्रान्त के देशी शराब पौज की रोकथाम हेतु कार्रवाई की गई।

Accused arrested with raw liquor

थाना देवभोग क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुपेबेड़ा के पवन अडिल्य पिता कंगालु उम्र 40 वर्ष, पंचम पिता येशबो उम्र 35 वर्ष दोनों मोटरसाइकिल में ओडिशा से कच्ची शराब पौज ला रहे हैं कि सूचना पर थाना प्रभारी सत्येंद्र शयाम ने वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया व  पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे एवं अति. पुलिस अधीक्षक सुखनदंन राठौर एवं मैनपुर राकेश डांडे के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी सतेंद्र श्याम एक टीम बना कर आरोपी को पकड़ने भेजा गया, जिसे सेन्दमुड़ा और सुपेबेड़ा रोड़ पर पुलिया के पास रोक कर तलाशी लिया गया. आरोपियों से 90 पौज कच्चे शराब 18 लीटर एवं एक मोटरसाइकिल बह 04 बग 2750 अनुमानित जूमला रकम 22700 को जब्त कर धारा 34/2आबकारी एक्ट कार्यवाही कर रिमांड लेकर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में सा.उ.नि जोहन धुर्व आर चूड़ामणि देवता, धनुष निषाद राजेश मरकाम स्टाप का विशेष योग दान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *