युवती को विश्वास में लेकर अश्लील वीडियो बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार
1 min readडोंगरीडीह । पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार श्रीमती नीतू कमल ने जिला के थाना प्रभारियो को अपराध का त्वरित निराकरण हेतु आवश्यक रूप से कार्यवाही के लिये निर्देशित किये गए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी बलौदाजार राजेश जोशी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बलौदाबाजार निरीक्षक कृष्ण कुमार कुशवाहा के कुशल नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार दिनांक 24 सितंबर 2019 को एक युवती ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम भाटागांव का एक लड़का युवती को प्यार का झांसा देकर बहला-फुसलाकर वीडियो कॉल करता था ।
वीडियो कॉल करके उनके निजी अंगों का वीडियो बनाकर अपने पास रखता था जब इस बात की भनक युवती को हुई तो उनके द्वारा विरोध किया गया तो युवक ने युवती को धमकी दिया की वीडियो को वायरल कर देगा। युवती अपने घर मैं अपने माता पिता को बताई तथा उक्त संबंध में थाना कर रिपोर्ट अपराध क्रमांक 554/2019 धारा 509(B) 506(B) 354(C) भारतीय दंड विधान तथा 66(E) 67(A) आईटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को समझते हुए थाना प्रभारी द्वारा तत्काल टीम गठित कर आरोपी के पता तलाश हेतु घटनास्थल रवाना किया गया। आरोपी को संभावित स्थानों पर पतासा जी किया गया आरोपी को 24 घंटे के भीतर धर दबोचा गया तथा उसके कब्जे से घटना में प्रयोग मोबाइल जप्त किया गया। आरोपी दिलेश्वर उर्फ़ दिलेश साहू पिता तान सिंह उम्र 27 साल निवासी भाटागांव (सलोनी) को दिनांक 26 सितंबर 2019 को विधिवत गिरफ्तार किया गया। न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।इस मामले के बाद थाना प्रभारी ने नवयुवकों एवं युवतियों को अपील कर कहा है कि इंटरनेट के माध्यम से ऐसे किसी भी प्रकार की वीडियो न वायरल करें ना ही वायरल करने दें इससे किसी के भविष्य खराब हो सकती है। जीवन बर्बाद हो सकता है एवम संबंधित के खिलाफ वैधानिक कार्रवाही भी की जा सकती है ।उपरोक्त कार्रवाही में उप निरीक्षक मनोहर सिंह कवर, प्रधान आरक्षक नीरज दुबे, आरक्षक आकाश शर्मा, कमल कोसले , तथा मूलचंद चंद्रा का विशेष योगदान रहा है।