Recent Posts

January 26, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

थाना पिथौरा से नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी जिला गोरखपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार

1 min read
  • शिखा दास, पिथौरा
  • गिरप्‍तार आरोपी महेश निषाद पिता मोहन निषाद उम्र 19 वर्ष निवासी जंघोरा थाना पिथौरा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 25/1/23 को प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया की इसकी नाबालिग लड़की को अज्ञात व्यक्ति बाला फुसलाकर भगा कर ले गया है। प्रार्थी की सूचना पर थाना पिथौरा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जिस पर श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS )पुलिस अधीक्षक महासमुंद द्वारा टीम गठित कर जल्द से जल्द नाबालिग लड़की को दस्तयाब करने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया जिस पर श्री आकाश राव गिरिपुंजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद के निर्देशानुसार एवं एसडीओपी पिथौरा श्री प्रेम साहू के मार्गदर्शन में निरीक्षक शिवानंद तिवारी थाना प्रभारी पिथौरा एसआई लक्ष्मण साहू के नेतृत्व में टीम को जिला गोरखपुर उत्तर प्रदेश रवाना किया गया।

सामबर सेल की मदद से आरोपी महेश निषाद पिता मोहन निषाद उम्र 19 वर्ष निवासी जंघोरा के कब्जे से नाबालिक लड़की को बरामद किया गया एवं आरोपी के विरुद्ध धारा 363 366 376 भादवी एवं पास्को एक्ट की धारा 6 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु)पिथौरा श्री प्रेमसाहु के निर्देशन में थाना प्रभारी पिथौरा निरीक्षक शिवानंद तिवारी एएसआई लक्ष्मण साहु आरक्षक टोमन साहु महिला रक्षक दिनेश्वरी ध्रुव मिहिर बीसी द्वारा की गई।