Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गुजराती समाज भवन पंजाबी पारा महासमुंद (दुर्गा मंदिर) में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

1 min read
  • पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन में महासमुन्द पुलिस की कार्यवाही
  • आरोपी के कब्जे से टूटा हुआ दान पेटी एवं चिल्हर नगदी रकम 1300 रूपयें जब्त 
  • शिखा दास, पिथौरा महासमुंद

प्रार्थी भावेश राजा पिता स्व0 श्री चीमन राजा उम्र 52 वर्ष सा0 त्रिमुर्ती कालोनी महासमुन्द दिनांक 09.01.23 को सुबह 07.00 बजे गुजराती समाज महासमुन्द वार्ड न0 13 पंजाबी पारा गुरूद्वारा के पिछे समाज का भवन, जहा दुर्गा माता का मंदिर है। मंदिर का देख रेख हेतु महेश भाई सोलंकी को रखा था। दिनांक घटना को अज्ञात चोर द्वारा मंदिर का ताला तोड कर मंदिर में रखे दान पेटी को चोरी कर ले गया। दान पेटी के लगभग एक हजार से दो हजार रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना महासमुंद में अप0क्र0 19/23 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

मंदिर में चोरी की घटना पर पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (प्च्ै) द्वारा संज्ञान में लेते हुये सायबर सेल एवं थाना सिटी कोतवाली को आरोपी की पता तलाश कर तत्काल पकड़कर मुशरूका जप्त करने हेतु निर्देशित किया गया। सायबर सेल की टीम एवं थाना स्टाफ द्वारा आरोपी पता तलाश हेतु पूर्व में चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ एवं मुखबीर तैनात कर पतासाजी की जा रही थी कि आज दिनांक 10.01.23 को मुखबीर से सूचना मिली एक लड़का कस्तुरबा उर्फ चंदू उर्फ चंदवा सिन्हा नामक सुभाष नगर महासमुंद का चिल्हर पैसा (नोट-सिक्का) रखा है एवं खर्च कर रहा है। उक्त सूचना पर सायबर सेल की टीम घेराबंदी कर युवक को सुभाष नगर महासमुंद में पकड़ा। जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम कस्तुरबा उर्फ चंदू उर्फ चंदवा सिन्हा पिता साधुराम सिन्हा उम्र 19 वर्ष सा0 वार्ड नं0 24 सुभाष नगर महासमुंद निवासी होना बताया तथा दिनांक घटना 08.01.23 के रात्रि में गुजराती समाज भवन पंजाबी पारा महासमुन्द (दुर्गा मंदिर) का ताला तोड़कर दान पेटी चोरी करना तथा दान पेटी का ताला तोडकर पेटी में रखे चिल्हर एवं नगदी नोट करीब 1300 रूपये को चोरी करना दान पेटी एवं चल्हर नगदी रकम को घर में छिपाकर रखना तथा कुछ रकम को खाने पीने में खर्च कर देना बताया, अपराध करना स्वीकर किया। आरोपी कस्तुरबा उर्फ चंदू उर्फ चंदवा सिन्हा सा0 सुभाष नगर महासमुंद के कब्जे से टूटा हुआ दान पेटी, चिल्हर व नोट जुमला करीब 1300 रूपयें को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली महासमुंद में अप0क्र0 19/23 धारा 457,380 भादवि के तहत गिरफ्तार कर आरोपी को रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। आरोपी पूर्व में भी चोरी के अन्य प्रकरण में जेल जा चुका है।

सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) महासमुंद श्रीमती मंजूलता बाज के निर्देशन में थाना प्रभारी महासमुंद प्रशिक्षु उप0 पुलिस अधीक्षक सुश्री गरिमा दादर, सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान सउनि0 टीकाराम सारथी, प्रआर मिनेश धु्रव, आर. सौरभ तोमर, विजय जांगड़े, अभिषेक सिंह द्वारा की गई।